scriptस्टंट नहीं कर रहे ये स्कूल जाने वाले बच्चे,बल्कि जान पर खेल कर जा रहे स्कूल,वीडियो देख कर उड़ जाएंगे होश | School child going school to hanging on a bus viral video | Patrika News
मुरादाबाद

स्टंट नहीं कर रहे ये स्कूल जाने वाले बच्चे,बल्कि जान पर खेल कर जा रहे स्कूल,वीडियो देख कर उड़ जाएंगे होश

नियमों को ताक पर रखकर स्कूल जाने वाले बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

मुरादाबादNov 16, 2018 / 08:57 pm

jai prakash

moradabad

स्टंट नहीं कर रहे ये स्कूल जाने वाले बच्चे,बल्कि जान पर खेल कर जा रहे स्कूल,वीडियो देख कर उड़ जाएंगे होश

मुरादाबाद:लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी महकमा मासूमों की जान को लेकर गंभीर नहीं है। कुछ ऐसा ही इन दिनों जनपद के मुरादाबाद कुंदरकी मार्ग पर वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। यहां डग्गामार बस चालक नियमों को ताक पर रखकर स्कूल जाने वाले बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन बसों पर स्कूल के बच्चे लटक कर सफर कर रहे हैं। जबकि कई बार हादसे भी हो चुके हैं । उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने इसको लेकर सुध नहीं ली है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

शामली के नए डीएम ने चार्ज संभालते ही कर दिया ये काम, देखें वीडियो

ये है वीडियो


मासूमों की जान से खिलवाड़ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में किसी पब्लिक स्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा छात्र एक बस में लटक कर जा रहे है। कुछ छात्र बस के पीछे लटके है। जबकि कुछ छात्र बस के दरवाजे पर लटके है। वहीं कुछ छात्र बस की छत पर बैठे है। बस में लटके छात्रों की पीठ पर भारी भरकम बैग भी लटके हुए है।

प्रतिष्ठानाें के सामने गंदगी फैलाना व्यापारियाें काे पड़ा महंगा, नगरायुक्त ने दी चेतावनी आैर खड़े हाेकर अपने सामने लगवाई झाड़ू, देंखे वीडियाे

 

यहां का है वीडियो
वीडियो मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। पूरे नज़ारे को देखकर साफ पता चल रहा है एक जरा सी चूक इन छात्रों को मौत के मुंह में ले जा सकती है। यहां खास बात यह है यह नजारा मुरादाबाद की सड़कों पर नया नहीं है। चंद पैसो के फायदे के लिए बस स्टाफ रोज़ स्कूल के बच्चो को ऐसे ही ढोकर स्कूल ले जाते है। वही आरटीओ से लेकर ट्रेफिक विभाग के अधिकारी मोटा कमिशन लेकर अपनी आंखें मूंदे बैठे है। उनकी आंखें तब ही खुलेंगी जब शायद कोई बड़ा हादसा हो जाएगा।
बड़ी खबरः चंद्रशेखर के बाद अब इन्होंने भी बनार्इ भीम आर्मी, पीएम आैर सीएम से की यह बड़ी मांग

ये बोले अधिकारी

इस मामले में आरटीओ कमल गुप्ता ने बताया कि जांच कर कार्यवाही जायेगी। ऐसे वाहनों के खिलाफ वैसे लगातार अभियान चलता है। उधर एसपी ट्रैफिक ने भी वीडियो के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो