मुरादाबाद

Moradabad : सपा नेता जुआ खेलते गिरफ्तार, सिफारिश लेकर पहुंचे सपाइयों को दरोगा ने लताड़ा तो उल्टे पैर लौटे

मुरादाबाद में रामगंगा नदी के किनारे पुलिस ने छापा मारते हुए सपा नेता समेत तीन को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सपा नेता की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही पार्टी के कई अन्य नेता सिफारिश लेकर पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उन्हें भी जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद वे उल्टे पैर लौट आए।

मुरादाबादJul 02, 2022 / 11:25 am

lokesh verma

समाजवादी पार्टी के पार्षद समेत तीन लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा लोग पुलिस टीम को देखते ही भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्‌डी के साथ 1700 रुपये कैश बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे आरोपियों ने जुए की फड़ लगा रखी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए छापा मारकर इन्हें पकड़ा है। सपा पार्षद की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कई पार्टी नेता थाने पहुंच गए और थाना प्रभारी से बहस करने लगे। जब थाना प्रभारी ने उन्हें फटकार लगाई तो वह अपना सा मुंह लेकर निकल लिए।
सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि रामगंगा नदी के किनारे जुआ और सट्टा खेले जाने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार छापा मारा, लेकिन आरोपी नदी किनारे झाड़ियाें के सहारे फरार हो जाते थे। पुलिस को मुखबिर से शुक्रवार को फिर जुआ खेलने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी की और मौके से वार्ड-70 के सपा पार्ष मोहम्मद इदरीश, रईस और फहीम निवासी मोहल्ला चक्कर की मिलक को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए चालान कर दिया है।
यह भी पढ़ें – कन्हैयालाल की तरह हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता को मिल रही काटने की धमकी

सिफारिश लेकर पहुंचे नेताओं को फटकारा तो उल्टे पैर लौटे

समाजवादी पार्टी के पार्षद की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही कई सपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइंस थाना पहुंच गए। सपा नेताओं को देख सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह गुस्से से लाल हो गए और सपा नेताओं को जमकर फटकारा। इस दौरान सपा नेताओं ने उनसे बहस करने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी के तेवर देख वह उल्टे पैर लौट गए।
यह भी पढ़ें – असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में पहुंचे सीएम योगी, भाग्यलक्ष्मी मंदिर से आया था निवेदन

सपा पार्षद की शह पर ही खिलाया जा रहा था जुआ!

वहीं, थाने में सपा पार्षद मोहम्मद इदरीश ने सफाई देते हुए कहा कि वह जुआ नहीं खेल रहा था, वह तो जुआ देखने गया था, पुलिस को गलतफहमी हुई है। ईदरीश ने कहा कि जुआ खेलने वालों से उसका कोई संबंध नहीं है। जबकि पुलिस को सूचना थी कि समाजवादी पार्टी पार्षद की शह पर ही नदी किनारे जुआ खिलाया जा रहा था।

Home / Moradabad / Moradabad : सपा नेता जुआ खेलते गिरफ्तार, सिफारिश लेकर पहुंचे सपाइयों को दरोगा ने लताड़ा तो उल्टे पैर लौटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.