scriptमुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: सपा के दिग्‍गज नेता आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट से की यह अपील- देखें वीडियो | SP Leader Reaquest To Spreme Court Over Munna Bajrangi Murder | Patrika News
मुरादाबाद

मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: सपा के दिग्‍गज नेता आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट से की यह अपील- देखें वीडियो

बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद गरमाने लगा है सियासी पारा

मुरादाबादJul 10, 2018 / 03:07 pm

sharad asthana

Azam Khan

मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: सपा के दिग्‍गज नेता आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट से की यह अपील

रामपुर। माफिया डॉन मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद सियासी पारा भी गरमाने लगा है। इस वारदात के बाद कानून-व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस मामले को लेकर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री आजम खान ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें

इस कुख्‍यात पर लगा मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या का आरोप, जानिए कौन है वह

अखिलेश ने किया ट्वीट

सोमवार को बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्‍ना बजरंगी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इसके बाद से सवाल उठने लगे हैं क‍ि आखिर जेल में पिस्‍टल कैसे पहुंची। इस घटना के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वि‍टर हैंडल पर ट्वीट किया कि आज उत्‍तर प्रदेश में न तो कानून बचा है और न व्‍यवस्‍था। हर तरफ दहशत का वातावरण है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं। यह सरकार की विफलता है। प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है। प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा।
यह भी पढ़ें

पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या, जेलर व डिप्टी जेलर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

‘हिंदुस्‍तान में अराजकता का राज’

वहीं, सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने भी इसको लेकर कानून-व्‍यवस्‍था को कठघरे में खड़ा किया। उन्‍होंने कहा, अब कानून का डर नहीं रहा। भाजपा के शासन में यह एहसास दिलाया गया कि तुम जब कमजोरों को मारोगे तो तुम्हें उसका इनाम मिलेगा। मंत्री लोग तुम्हारे गले में हार डालेंगे। हो सकता कि तुम्हे भारत रत्न भी मिले। इसके लिए पैसा मिलेगा और मुकदमा लड़ाने वाले मिलेंगे। केंद्र सरकार के मंत्री दंगाइयो के गलों में हार डालेंगे। कानून को अपने हिसाब से हाथ में लेकर फैसला करना ही कानून हो गया है। यह उसी अराजकता का हिस्सा है। इस समय पूरे हिंदुस्तान में कानून का नहीं अराजकता का राज है, जिसमें उत्तर प्रदेश बहुत आगे है।
यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासा- एडीजी जेल ने बताया, इस वजह से मारा गया मुन्‍ना बजरंगी को- देखें वीडियो

‘सुप्रीम कोर्ट स्‍वयं ले संज्ञान तो पैदा हो डर’

जेल में गोली मारे जाने पर उन्‍होंने कहा, इसमें सुप्रीम कोर्ट अगर स्वय संज्ञान लेगा तो डर पैदा होगा। मैं इसके लिए रिक्‍वेस्‍ट कर सकता हूं। किसी अपराधी को इस तरह से जेल के अंदर मार देना। फिर उसकी बीवी की प्रेस कांफ्रेंस करके पहले से निशानदेही कर देना। किसी खास पर उंगली उठा देना और फिर वो काम हो जाना। ये खुद में बहुत खतरनाक है। जब इतने बाहुबली को यह सब मालूम हो जाए और उनकी जान जेल तक में महफूज न हो तो हमारे जैसे लोग कहां ठहरते हैं। मुल्क में कमजोरों के लिए जीना दुश्‍वार हो गया है।
यह भी पढ़ें

Munna Bajrangi Murder: इन 5 बड़ी वजहों से सुनील राठी ने बरसाई्ं गोलियां!

Home / Moradabad / मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: सपा के दिग्‍गज नेता आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट से की यह अपील- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो