scriptसपा विधायकों ने हजारों लोगों के साथ बिना मास्क लगाए की जनसभा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल | sp mla held a jansabha violating covid guidelines | Patrika News

सपा विधायकों ने हजारों लोगों के साथ बिना मास्क लगाए की जनसभा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

locationमुरादाबादPublished: Apr 13, 2021 11:24:51 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

सपा विधायकों ने पंचायत चुनाव प्रत्याशी के लिए की जनसभा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की टीम कर रही जांच। अधिकारी कोविड गाइडलाइन उल्लंघन मामले में कार्रवाई करने की कह रहे बात।
 

screenshot_from_2021-04-13_04-19-47.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना ने कहर बरपाना शरू कर दिया है। रोजाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी जिलों के कलेक्टरों, सीएमओ समेत अन्य अफसरों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग करके कोरोना के रोकथाम के लिए दिशा निर्देश दे रहें हैं। साथ ही कोरोना गाइडलाईन का सख्ती से पालन कराएं जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस बीच मुरादाबाद जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें सपा विधायकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। वीडियो में सपा विधायकों ने एक गाँव में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। दावा है कि इस जनसभा में हजारों लोग शामिल हुए और लोगों ने न तो मास्क लगाए थे और न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।
यह भी पढ़ें

अब बिना रजिस्ट्रेशन लगवाएं कोराेना वैक्सीन, सभी सेंटरों पर पहुंची भरपूर डोज

दरअसल, कुंदरकी से सपा विधायक हाजी रिजवान के पुत्र कल्लन व बिलारी से सपा विधायक मोहम्मद फहीम समेत कई सपा नेताओं का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद की पंचायत वार्ड 23 से दोनो विधायकों की पुत्रवधू व भाभी प्रत्याशी हैं। जिनके लिए जनसभा को संबोधित किया गया है। दावा है कि इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं। जिन्हें न तो कोरोना का खौफ था और न ही कानून की परवाह। सभी ने जमकर कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन किया।
यह भी पढ़ें

कोरोना मरीजों से मनमाने पैसे नहीं वसूल सकते प्राइवेट अस्पताल, इलाज की रेट लिस्ट जारी

उधर, इस मामले में एसपी देहात बोले कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिलते ही एक टीम को जांच सौपीं है। जांच पूरी होने के बाद सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना एक महामारी है, इस महामारी से निपटने के लिए हर किसी को गाइडलाइन का पालन करना है, नाकि मखोल उड़ाना है। जिन लोगों ने ये लापरवाही की है, उनके विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस पंजीकृत किया जाएगा। अभी तक कि जानकारी में पता चला है कि तकरीबन 5 हजार से ज्यादा लोग बिना मास्क लगाए इक्कठा हो गए थे। काफी देर तक जनसभा चली। जनसभा चलाने वाले सपा के लोग बताएं जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो