scriptस्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए प्रधानों ने निकाली बाइक रैली | UP minister Baldev Olakh participate in a swachchhta Rally in Rampur | Patrika News
मुरादाबाद

स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए प्रधानों ने निकाली बाइक रैली

इस ज़िले के डीएम संग पैदल चले राज्यमंत्री बलदेब ओलख

मुरादाबादOct 01, 2018 / 05:44 pm

Iftekhar

Baldev Singh Olakh

स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए प्रधानों ने निकाली बाइक रैली

रामपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व सोमवार को रामपुर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ज़िले के सभी प्रधानों की बाइक रैली निकाली गई। इस मौके पर राज्यमंत्री बलदेब ओलख समेत जिले के आला अफरसान मोजूद रहे। बाइक रैली में बुजुर्ग प्रधान समेत युवा प्रधान भी नज़र आए, लेकिन एक भी महिला प्रधान इस बाइक रैली में नज़र नही आई। स्वच्छता ही सेवा है बाइक रैली को ज़िले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपने घर के मेन गेट से तिरंगे की शक्ल में गुब्बारे उड़ाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह समेत राज्य मंत्री बलदेव ओलख भी पैदल-पैदल चलते हुए तीन किलोमीटर दूर बने रंगोली मंडप पहुंचे। जहां पर जिले के सभी प्रधानों को स्वच्छता के प्रति सतर्क रहने का संदेश देने के साथ ही उन्हें इस बात की शपथ भी दिलाई गई कि वह अपने गांव में गंदगी नहीं करेंगे और न ही किसी को गंदगी करने देंगे। इसके साथ ही गंदगी फैलाने वालों को जागरुक कर लोगों को स्वस्थ बनाने की भी शपथ ली। इसी उद्देश्य के साथ जिले के सभी प्रधानों को इस रैली में शामिल किया गया था।

स्वच्छता के प्रति गंभीर होते हुए जिले के सैकड़ों प्रधान पहली बार बाइक रैली पर रामपुर की मेन सड़क पर दिखाई दिए। इससे पहले ऐसा नजारा कभी भी दिखाई नहीं दिया। स्वच्छता को लेकर प्रधानों ने डीएम आवास से बाइक रैली निकाली। दरअसल, प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर इस कोशिश में लगे हैं कि पूरा जिला ओडीएफ हो जाए। इस मौके पर डीएम ने कहा कि अगर गांव का प्रधान जागरुक होगा, तभी गांव का हर व्यक्ति उनसे प्रभावित होकर खुद को भी जागरुक करेगा। इसके बिना गंदगी से बचना और साफ-सफाई करने पर ध्यान देगा।

इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि जिले के गावों को एक दिन पहले ही ओडीएफ घोषित किया गया है। ओडीएफ घोषित होने के तीन महीने बाद इन गांवों की चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही गावों में शौचालय निर्माण की भी पड़ताल की जाएगी । जहां भी शौचालय निर्माण में लापरवाही की बात सामने आएगी, वहां आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि जहां भी शौचालय नहीं बने हैं। वहां पर मनरेगा से शौचालय बनवाए जाएंगे । इसके लिए रामपुर जिला प्रशासन काम कर रहा है।

Hindi News/ Moradabad / स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए प्रधानों ने निकाली बाइक रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो