scriptकांग्रेसियों ने निकाली रैली, किया आंदोलन | Congressmen, rally, agitated, morena news in hindi, morena news in hin | Patrika News
मोरेना

कांग्रेसियों ने निकाली रैली, किया आंदोलन

पेट्रोलियम पदार्थों पर मूल्यवृद्धि के विरोध

मोरेनाDec 21, 2020 / 11:57 pm

rishi jaiswal

कांग्रेसियों ने निकाली रैली, किया आंदोलन

कांग्रेसियों ने निकाली रैली, किया आंदोलन

मुरैना. पेट्रोलियम पदार्थों में रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल सहित रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया। एमएस रोड पर रैली निकाली और पुराने कलेक्टर कार्यालय भवन पर पहुंचकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पहले गांधी बाल निकेतन में धरना देकर विरोध जताया। दो दिन पहले भी कांगेे्रस इन्हीं मुद्दों पर ब्लूक स्तर पर धरना-प्रदर्शन आंदोलन कर चुकी है।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णुु अग्रवाल के नेतृत्व में एकत्र हुए कांग्रेसजनों ने पहले गांधी बाल निकेतन में महात्मा गांंधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। धरना आंदोलन में पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया, मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, जिला प्रवक्ता राजेंद्र यादव, शहर जिलाध्यक्ष दीपक यादव, पूर्व पार्षद रामस्वरूप सिकरवार, अजीत सिंह सिकरवार, विपिन चौहान, विक्रमराज मुदगल आदि शामिल रहे। हालांकि धरना आंदोलन निर्धारित समय 11 बजे की जगह करीब 12 बजे से शुरू हो पाया और आधे घंटे बाद ही रैली निकालकर एक बजे के पहले पुराने कलेक्टर कार्यालय भवन पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे दिया। इस दौरान कांग्रेसजनो ने मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कलेक्टर कार्यालय पर कांग्रेजनों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज पेट्रोल 91.44 रुपए और डीजल 81.63 रुपए लीटर है। अन्य प्रदेशों से करीब 8 रुपए प्रति लीटर महंगा है। वहीं रसोई गैस सिलेंडर की रिफिल एक माह में दो बार महंगा होकर 678 रुपए से बढक़र 778 रुपए का हो गई। डीजल व पेट्रोल के दाम बढऩे से यात्री वाहनों में किराया भी डेढ़ से दो गुना बढ़ा दिया है। इसका सीधा असर लोगों के जेब पर पड़ रहा है। खाद्य तेलों की कीमत भी 70-80 रुपए किलो से बढक़र 125-150 रुपए किलो तक पहुंच गई है। दाल 50-60 रुपए से बढक़र 90-110 रुपए किलो बिक रही है। भवन निर्माण सामग्री में लोहा व सीमेंट के दाम भी बढ़ गए हैं। कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को बढ़ती महंगाई के बीच गृहस्थी का संचालन मुश्किल हो रहा है। आंदोलन में अब्दुल र”ााक पटेल, रघुनंदन सिंह कुशवाह, हरी सिंह सिकरवार, नरोत्तम माहौर, रामहेत पिप्पल, राजेंद्र सोलंकी, रामअवतार शर्मा, गजेंंद्र मावई, ओमप्रकाश ठगेेले, शशि सक्सेना, लक्ष्मी दिनकर, असगरी खां, गीता आदिवासी, अमित बंसल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो