scriptप्रशासन द्वारा तय रेत की कीमत पर सवाल! | Question on the value of sand decided by the administration | Patrika News
मोरेना

प्रशासन द्वारा तय रेत की कीमत पर सवाल!

– कभी नहीं बिकी पांच हजार की एक ट्रॉली, अभी भी खूब मिल रहा है दो हजार में एक ट्रॉली रेत- दो दिन में किया प्रशासन ने ९६ लाख का डंप रेत नष्ट

मोरेनाFeb 28, 2021 / 08:30 pm

Ashok Sharma

प्रशासन द्वारा तय रेत की कीमत पर सवाल!

प्रशासन द्वारा तय रेत की कीमत पर सवाल!

मुरैना. पिछले दो दिन से चंबल नदी के आसपास गांवों में डंप रेत को नष्ट करने का प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पहले दिन शनिवार को जैतपुर, भानपुर गांव में चालीस लाख का दो हजार ट्रॉली डंप रेत नष्ट किया गया। और दूसरे दिन रविवार को जारह, कैमरा, कैंथरी, बरवासिन, तोरखेड़ा, कोक सिंह का पुरा मौजा खाण्डौली में करीब ५६ लाख की कीमत का २८०० ट्रॉली डंप रेत को नष्ट किया गया। उधर प्रशासन ने एक ट्रॉली रेत की कीमत पांच हजार रुपए लगाई है जबकि मुरैना में इससे पहले भी कभी पांच हजार की ट्रॉली रेत नहीं बिका। प्रशासन की सख्ती के बाद भी अभी भी दो हजार रुपए में एक ट्रॉली की कीमत पर रेत की भरमार है।
जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, एसडीएम मुरैना, एसडीएम जौरा नीरज शर्मा, खनिज अधिकारी सुखदेव निर्मल, वन विभाग व राजस्व टीम सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने जेसीबी से मिट्टी खोदकर डंप रेत को मिट्टी में मिलाकर नष्ट किया गया। दो दिन में प्रशासन ९६ लाख का डंप रेत नष्ट कर चुका है।
इन लोगों के खिलाफ की गई एफआइआर
प्रशासन ने पटवारी अभिलेखों के आधार पर जिन खेतों में रेत डंप था। उनके सर्वे नंबर दिखवाकर संबंधित खेत मालिक के खिलाफ रेंजर लाखन शर्मा की रिपोर्ट पर सरायछोला थाने में चोरी का मामला दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसमें रिंकू पुत्र रामओतार गुर्जर निवासी जैतपुर, रामदेई पत्नी स्व. भोगीराम गुर्जर निवासी जैतपुर, रामकिशन पुत्र हरकंठ गुर्जर निवासी जैतपुर, विमला पत्नी लज्जाराम नाई निवासी जैतपुर, रामेश्वर पुत्र अजमेर गुर्जर निवासी भानपुर, होतम पुत्र कम्मोद गुर्जर निवासी जैतपुर, भागवती पत्नी शिव सिंह गुर्जर निवासी जैतपुर, जीवन देवी पत्नी हाकिम गुर्जर निवासी जैतपुर, पूरन पुत्र श्रीचंद गुर्जर निवासी जैतपुर, रामवीर पुत्र बाबू गुर्जर निवासी जैतपुर, रामविलास पुत्र बालकराम निवासी जैतपुर, रणवीर पुत्र भगवान सिंह गुर्जर निवासी जैतपुर, रामऔतार पुत्र माधव सिंह निवासी भानपुर, रामश्री पत्नी भगरी जाटव निवासी जैतपुर, महादेवी पत्नी बलराम मल्लाह निवासी जैतपुर, हीरा पुत्र भोगीराम, भवूती पुत्र भोगीराम निवासी भानपुर, अल्खू पुत्र मुनीर खान निवासी भानपुर, भंवर सिंह पुत्र देवी सिंह गुर्जर निवासी भानपुर, राजकुमार, सुरेन्द्र पुत्रगण नारायण सिंह गुर्जर निवासी मोरोली हाल जीवाजी गंज मुरैना शामिल हैं। वहीं अंबाह पुलिस ने कुथियाना में डंप रेत को नष्ट किया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं।
कथन
– चंबल नदी के घडिय़ाल क्षेत्र से उत्खनन कर डंप किए गए रेत को नष्ट करने की कार्रवाई रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। रेत की एक ट्रॉली की कीमत पांच हजार अंदाजा से लगाई गई है।
अमित निक्कम, डीएफओ, मुरैना

Home / Morena / प्रशासन द्वारा तय रेत की कीमत पर सवाल!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो