scriptMP Election 2018 : कर्मचारियों के लिए तीन फेसिलिटेशन सेंटर, होगा बैलेट में उपयोग | three Facilitation Centers for employees | Patrika News
उज्जैन

MP Election 2018 : कर्मचारियों के लिए तीन फेसिलिटेशन सेंटर, होगा बैलेट में उपयोग

विधानसभा चुनाव कार्य में लगे मतदानकर्मी, पुलिसकर्मी व वाहन चालक-क्लिनर आदि के लिए तीन फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं।

उज्जैनNov 09, 2018 / 11:42 am

Lalit Saxena

patrika

Congress leader,bjp mla,Candidate,Assembly Elections 2018,changemaker,

उज्जैन. विधानसभा चुनाव कार्य में लगे मतदानकर्मी, पुलिसकर्मी व वाहन चालक-क्लिनर आदि के लिए तीन फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहां कर्मचारी पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन करने, प्राप्त करने व जमा कर सकेंगे। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशानुसार चुनाव में लगे 3 श्रेणी के सेवकों के लिए केन्द्र निर्धारित तिथिवार बनाए गए हैं।

मतदानकर्मियों के लिए स्वामी विवेकानन्द इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित अतिरिक्त भवन में फेसिलिटेशन केन्द्र बनाया गया है। केन्द्र पर मतदानकर्मी 17 से 20 व 22, 24 नवम्बर को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। केन्द्र के प्रभारी माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. वीके गुप्ता रहेंगे, जिनका मोबाइल नम्बर 9827096532 है। मतदानकर्मी प्रारूप ‘कÓ की घोषणा अनुप्रमाणन अधिकारी माधव साइंस कॉलेज के डॉ. रोहिताव शर्मा और डॉ. प्रदीप बागरे रहेंगे। इसी प्रकार मतदानकर्मियों के लिए दूसरा फेसिलिटेशन केन्द्र शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय उज्जैन में रहेगा। मतदानकर्मी 27 नवम्बर को अपने आवेदन सुबह 8 से शाम 4 बजे तक इस केन्द्र में जमा कर सकते हैं। केन्द्र में उक्त प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। मतदानकर्मी इनसे सम्पर्क कर पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन कर जमा कर सकते हैं।
पुलिस के लिए नागझिरी में सेंटर

पुलिसकर्मियों के लिए फेसिलिटेशन केन्द्र नागझिरी देवास रोड स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में बनाया गया है। पुलिसकर्मी इस केन्द्र पर 22 व 23 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आवेदन कर जमा कर सकते हैं। इस केन्द्र के प्रभारी अधिकारी लाइन के उप पुलिस अधीक्षक आनन्दस्वरूप सोनी (7587623500) रहेंगे। प्रारूक ‘कÓ की घोषणा के अनुप्रमाणन अधिकारी अजाक थाने के उप पुलिस अधीक्षक ज्योति भार्गव (8717892694) व महिला प्रकोष्ठ की उप पुलिस अधीक्षक शोभा गुरू रहेंगी।
वाहन चालकों के लिए नानाखेड़ा पर सेंटर

वाहन चालक-क्लिनर आदि के लिए नानाखेड़ा स्टेडियम में फेसिलिटेशन केन्द्र बनाया है। इस केन्द्र पर वाहन चालक, क्लिनर आदि 26 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन कर वहीं आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है। केन्द्र के प्रभारी अधिकारी आरटीओ संतोष मालवीय रहेंगे। प्रारूप ‘कÓ की घोषणा के अनुक्रमण के लिए अधिकारी शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक हेमन्त गेहलोत (9893232735) व डॉ. डीपी चतुर्वेदी प्राध्यापक (9425880482) हैं।
केंद्रों पर रखाएंगी पेटी

कलेक्टर ने फेसिलिटेशन केन्द्रों के अधिकारियों को उक्त निर्धारित तारीख व समय से पूर्व स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलेट डालने के लिए पेटी अपने केन्द्रों पर पहुंचवाने के निर्देश दिए हैं। केन्द्र पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाली पेटी का अवलोकन करवाकर पोस्टल बैलेट डाले जाने की कार्यवाही की जाएगी। शाम को निर्धारित समय के बाद पेटी में डाले गए लिफाफे की गणना व छंटनी का कार्य विधानसभावार करेंगे और संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को पोस्टल बैलेट को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पंजी में दर्ज कर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सौंपेंगे।
०००

००००
प्रत्याशी को १५ तक मिल सकेगी मतदाता सूची

उज्जैन.विधानसभा आम निर्वाचन में फोटो निर्वाचक नामावली के सतत अद्यतन के तहत पूरक सूची व चिन्हित प्रति के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं। इसको लेकर मंगलवार सुबह कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया, आयोग के निर्देश अनुसार नाम निर्देशन की वापसी के बाद 3 दिवस के भीतर चिन्हित प्रति तैयार कर उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए। इसलिए आयोग के निर्देश अनुसार चिन्हित प्रति तैयार करने की कार्यवाही की जाए। मतदाता सूची का मुद्रण 9 नवम्बर से पूर्व अनिवार्य रूप से किया जाए। रिटर्निंग अधिकारी को पूरक सूची का प्रदाय 11 नवम्बर तक किया जाना है। मतदाता सूची की चिन्हित प्रति चयनित अभ्यर्थी द्वारा मांगे जाने पर प्रदाय करने की तारीख 15 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। इसी प्रकार बीएलओ द्वारा मतदाताओं को वोटर स्लिप व मतदाता परिचय पत्र का प्रदाय मतदान दिवस के 5 दिवस पूर्व वितरण किया जाना सुनिश्चित करे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो