mp nagar parishad chunav result live- मध्यप्रदेश की 75 फीसदी नगर परिषदों पर भाजपा का कब्जा
मध्यप्रदेश में (mp local body election 2022) कुल 255 नगर परिषदों के चुनावों में से पहले फेज में हुए सभी 86 नगर परिषदों चुनावों के रिजल्ट सामने आ चुके हैं, जिसके चलते जहां कई जगहों पर लोग जश्न माना रहे हैं। रविवार को वोट की गिनती के साथ ही पारा धीमी गति से बढ़ाता, लेकिन कुछ ही समय में यह इतना उपर जा पहुंचा कि लोग खुशी में कई जगहों पर नाच उठे। और शाम होने तक सामने आए रिजल्ट ने जहां कुछ लोगों को चौंका दिया, तो वहीं कुछ लोग जश्न के लिए सड़को पर तक उतर आए।।