5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानजी को करना है खुश, तो इन 10 बातों से झटपट मिलेगी सफलता

हनुमान जी को प्रसन्न करने के संबंध में कई प्रकार की मान्यताएं हैं, पडितों व जानकारों के अनुसार हनुमान जी भी भगवान शिव की तरह ही जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं, अत: उन्हें प्रसन्न करने के कई सरल उपाय हैं।

3 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Aug 16, 2016

eight  great man, who lived, on the earth, at all

shri hanuman

ग्वालियर। हनुमान जी की कृपा जिस किसी पर भी होती है उसके सारे कार्य पूर्ण हो जाते हैं। एकादश रुद्रावतार हनुमान जी मंगल के अधिष्टाता माने गए हैं। राम भक्त हनुमान जी की पूजा-उपासना के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन विशेष महत्व रखता है। जब हनुमान जी का जन्म हुआ तो उस दिन मंगलवार था।

मान्यता है कि मंगलवार को विशेष प्रयोग करने से तुरंत ही बिगड़े काम बनने लगते हैं और हर समस्या का समाधान होते हुए मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं हनुमान
मान्यता है कि हनुमान जी अजर-अमर हैं और वे अपने भक्तों पर कृपा कर उनके सारे कष्‍ट हर लेते हैं। वह हर युग में अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं। माना जाता है कि हनुमान एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है।




हनुमान जी को प्रसन्न करने के संबंध में कई प्रकार की मान्यताएं हैं, पडितों व जानकारों के अनुसार हनुमान जी भी भगवान शिव की तरह ही जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं, अत: उन्हें प्रसन्न करने के कई सरल उपाय हैं।

1. मंगलवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ें।
2. शनि के दोषों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार वाले दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें। कुमकुम और चमेली का तेल अर्पित करके हनुमान चालीसा या उनके अन्य मंत्रों का जाप करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद काले चने, गुड़ और नारियल अर्पित करने के बाद शनि दोषों से बचने के लिए अंजनी पुत्र हनुमान को 108 नामों का ध्यान करने से लाभ अवश्य मिलता है।
3. हर मंगलवार हनुमान जी को संतरी सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर उन्हें चोला चढ़ाएं।
4. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यदि मंगल ग्रह के कारण स्वास्थ्य संबंधित समस्या आ रही हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला और साथ में चमेली का तेल, कुमकुम, चने और सूरजमुखी के फूल अर्पित करें। इसके बाद पीपल के नौ पत्ते लेकर उन पर चंदन की लकड़ी से श्री राम नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करके उनकी 108 परिक्रमा करके विनती करें।
5. हनुमान जी दाएं पैर से टीका लेकर अपने माथे पर लगाएं।
6. डर और तनाव से मुक्ति पाने के लिए राम भक्त हनुमान जी का 7 दिन विशेष पूजन करें। प्रतिदिन हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक का 100 बार उच्चारण करें।
7. सुंदरकांड का पाठ करें।
8. दक्षिण की ओर मुख करके 7 दिन प्रतिदिन पीपल के नीचे बैठकर 108 बार हनुमान चालीसा पढऩे से आर्थिक लाभ होगा।
9. ग्रहों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक मंगलवार और शनिवार हनुमान मंदिर में काले चने और गुड़ का प्रसाद बांटे और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
10. राम नाम का जाप करें।



हनुमान जी की उपासना अत्यंत प्रभावशाली
- हनुमान जी कलयुग के सबसे प्रभावशाली देव माने जाते हैं।
- माना जाता है कि हनुमान जी चिरंजीवी हैं और आज भी जीवित हैं।
- अपनी अद्भुत और कठोर भक्ति के कारण इनको अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान मिला है।
- इसी वरदान और अपने ईष्ट श्रीराम की कृपा के कारण हनुमान जी अपने भक्तों के कष्ट हरने में सक्षम हैं।
- इनकी उपासना तुरंत फलदायी होती है और हर तरह के संकट का नाश करती है।
- हनुमान जी की उपासना में एक तरीका इनके द्वादश (बारह) नाम के पाठ का भी है।



हनुमान के द्वादश नाम
1. हनुमान, 2. अंजनीसुत, 3. वायुपुत्र, 4. महाबल, 5. रामेष्ट, 6. फाल्गुनसखा, 7. पिंगाक्ष, 8. अमितविक्रम, 9. उदधिक्रमण, 10. सीताशोकविनाशन, 11. लक्षमणप्राणदाता, 12. दशग्रीवदर्पहा ।