5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

wedding shehnai : आज से फिर गूंजेंगी विवाह की शहनाई, गुरु-शुक्र हुए उदय

wedding shehnai : आज से फिर गूंजेंगी विवाह की शहनाई, गुरु-शुक्र हुए उदय

2 min read
Google source verification
wedding shehna

wedding shehna

जबलपुर. सनातन धर्म में गुरु व शुक्र ग्रहों के अस्त होने पर विवाह नहीं होते। विवाह के कारक ग्रह गुरु 2 जून को उदय होगे, जबकि शुक्र ग्रह 29 जून को उदय हो चुके हैं। इससे विवाह समारोहों पर लगा विराम हट गया है। मंगलवार से विवाह की शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी। सभी मांगलिक कार्य विवाह, नामकरण, जनेऊ, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी शुरू हो जाएगी। विवाह आदि शुभकर्मों के लिए इंतजार कर रहे लोगों को आज से देवशयनी एकादशी 16 जुलाई तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे। इन मुहूर्तों पर विवाह के लिए अभी से बारातघरों, मैरिज गार्डन, होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी बुकिंग जोरों पर चल रही है। खरीदारी का दौर भी जारी है। सराफा बाजार में विवाह के लिए आभूषण खरीदने लोग उमड़ रहे हैं।

वाटरप्रूफ टेंट की अधिक डिमांड
टेंट व्यापारियों ने बताया कि जुलाई के सभी 15 विवाह मुहूर्तों के लिए डेकोरेशन व टेंट की बुकिंग अच्छी हुई है। बारिश की आशंका के चलते वाटरप्रूफ टैंट की बुकिंग ज्यादा हो रही है। लोग डीजे की व्यवस्था कर रहे हैं। वाटरप्रूफ मंडप की भी डिमांड है। टेंट, डीजे, लाइट का कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। इंडोर आयोजन के चलते कैटरर्स को पहले की तुलना में अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए व्यवस्था कर रहे हैं।

एक हजार से अधिक बुकिंग
मैरिज गार्डन, बारातघर के संचालकों के अनुसार जुलाई में लगातार 15 दिन तक विवाहों के आयोजन के लिए शहर के मैरिज गार्डन और मैरिज हाल तैयार हैं। इस अवधि के लिए 1000 से अधिक बुकिंग मिली हैं। गार्डनों की विद्युत साज-सज्जा व आर्टिफीशियल फूलों से सजावट को प्रमुखता दी जा रही है।

15 दिन तक लगातार मुहूर्त
देवशयनी एकादशी 16 जुलाई को है। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु 4 माह के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं। इस दौरान शुभकार्य नहीं किए जाते। देवशयनी एकादशी के बाद 17 जुलाई से 12 नवम्बर तक विवाह समारोह नहीं होंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जुलाई में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 जुलाई तक लगातार विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। इसके चलते मंगलवार से लगातार 15 दिन तक शहर में बड़ी संख्या में विवाह होंगे।