script10 वर्ष बाद एसआरए फ्लैट खरीदना-बेचना हुआ आसान | After 10 years, it was easy to buy and sell SRA flat | Patrika News
मुंबई

10 वर्ष बाद एसआरए फ्लैट खरीदना-बेचना हुआ आसान

विभागीय मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक में निर्णय

मुंबईMar 09, 2019 / 01:10 am

arun Kumar

After 10 years, it was easy to buy and sell SRA flat

After 10 years, it was easy to buy and sell SRA flat

मुंबई.
राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले एसआरए योजना के फ्लैट धारकों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 10 वर्ष बाद फ्लैट खरीदने और बेचने की अनुमति दे दी है। इसके लिए उन्हें अब अनुमति पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। विभागीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई उपसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। महाराष्ट्र झोपड़पट्टी अधिनयम 1971 के तहत अबतक इसे अवैध माना जाता था और सरकार के बिना अनुमति के एसआरए फ्लैट बेचने- खरीदने वालों के खिलाफ करवाई की जाती थी। राज्य के गृह निर्माण विभाग के मंत्री प्रकाश मेहता ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया था कि एसआरए योजना के फ्लैट बेचने व् खरीदने को लेकर सरकार विचार करे, जिसके बाद राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की उपसमिति गठित किया। जिसमे इस पर कई बैठके होने के बाद अब अंतिम निष्कर्ष तक हम पहुंच चुके है। 10 वर्ष पूरा कर चुके एसआरए योजना के फ्लैट को खरीदने व बेचने के मामले में सरकार को कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। साथ ही एसआरए योजना के तहत फ्लैट मिलने के 5 वर्ष बाद तथा 10 वर्ष के पहले फ्लैट खरीदने व बेचने को लेकर दिए जाने वाले अनुमति का अधिकार अबतक एसआरए के फ्लैट वितरक विभाग के मुख्य अधिकारी के पास था जिसे अब विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास सुरक्षित किया गया है। एसआरए फ्लैट बेचते समय यदि मूल फ्लैटधारक नहीं है, उसकी जगह अवैध फ्लैटधारक भी है तब पर भी खरीदने और बेचने की प्रक्रिया की जा सकेगी।

Home / Mumbai / 10 वर्ष बाद एसआरए फ्लैट खरीदना-बेचना हुआ आसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो