मुंबई

D-Gang Case: छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी को 17 अगस्त तक NIA की कस्टडी, डी-कंपनी के कई बड़े राज खुलने की उम्मीद

Salim Qureshi Arrested: एनआईए ने कोर्ट को बताया कि कुरैशी ने डी-कंपनी यानि दाऊद इब्राहिम गिरोह की आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटाने के लिए संपत्ति के सौदे और विवाद निपटान के जरिये शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाही में सक्रिय भूमिका निभाई है।

मुंबईAug 05, 2022 / 11:23 pm

Dinesh Dubey

एनआईए की हिरासत में सलीम कुरैशी

Dawood Ibrahim D-Gang News: छोटा शकील (Chhota Shakeel) के रिश्तेदार व प्रमुख सहयोगी सलीम कुरैशी (Salim Qureshi) उर्फ सलीम फ्रूटवाला (Salim Fruitwala) को 17 अगस्त तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया था। सलीम को एक दिन पहले केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को मुंबई की एक विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था।
दाऊद इब्राहिम गैंग को आतंकी गतिविधियों में मदद करने के आरोप में मुंबई निवासी सलीम कुरैशी को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कुरैशी को दाऊद गिरोह का सदस्य होने का दावा किया है। एनआईए के मुताबिक, कुरैशी भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील का बेहद खास है। इसलिए जांच एजेंसी का मानना है कि कुरैशी से पूछताछ में दाऊद गैंग के बड़े राज खुल सकते है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: गर्लफ्रेंड को 12 बार चाकू से गोदा, फिर आम के पेड़ पर लगा ली फांसी, गढ़चिरौली में हुई दिल दहला देने वाली वारदात

वहीँ, सलीम कुरैशी के वकील ने आज विशेष एनआईए कोर्ट में दलील दी कि छोटा शकील का रिश्तेदार होने की वजह से उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वकील ने कहा कि कुरैशी दक्षिण मुंबई के भायखला में मेडिकल की दुकान चलाता है और उसकी उगाही की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।
दरअसल एनआईए ने कोर्ट को बताया कि कुरैशी ने डी-कंपनी यानि दाऊद इब्राहिम गिरोह की आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटाने के लिए संपत्ति के सौदे और विवाद निपटान के जरिये शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाही में सक्रिय भूमिका निभाई है।
एनआईए ने कोर्ट बताया कि उसने मई में मुंबई में 29 जगहों पर छापेमारी की थी और अवैध संपत्ति से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे। जिसमें यह सबूत मिले कि कुरैशी ने दाऊद गैंग के नाम पर बिल्डरों को धमकाया और उनसे करोड़ों रुपये की उगाही की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.