scriptगर्लफ्रैंड को टीसी पसंद है इसलिए बना नकली टीसी | Girlfriends love TC so fake TC | Patrika News
मुंबई

गर्लफ्रैंड को टीसी पसंद है इसलिए बना नकली टीसी

अरुण लाल
मुंबई. प्यार लोगों से जाने क्या-क्या कराता है? इस बार एक युवती के प्रेम में एक युवक फेक टीसी बन गया। बुधवार को ठाणे में लोगों से टिकट मांग रहे एक युवक को रेलवे कमर्शियल विभाग ने पकड़कर जीआरपी को सौंपा। उसने जीआरपी को बताया कि वह गोदरेज कंपनी में काम करता है, उसकी प्रेमिका को टीसी पसंद है इसलिए वह नकली टीसी बनकर लोगों के टिकट चेक कर रहा था। इसके बाद सायन स्टेशन पर एक रेलवे के टीसी ने लोगों से टिकट मांग रहे एक युवक को पकड़ा। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह रेलवे में पैंट्री ब्वाय का काम करता है, पैसे की जरूरत के चलते उसने यह कार्य किया।

मुंबईJun 14, 2019 / 12:46 pm

Nagmani Pandey

mumbai

गर्लफ्रैंड को टीसी पसंद है इसलिए बना नकली टीसी

गौरतलब है कि रेलवे में फेक टीसी एक बड़ी समस्या बन गई है। इससे निपटने के लिए हाल ही में रेलवे ने अपने टीसियों को प्रायोगिक तौर पर बायोमेट्रिक आईकार्ड दिया है। पर इन पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। बुधवार को ठाणे स्टेशन पर लोगों के टिकट जांच कर रहे एक युवक कृष नरसिंहा धनगर (21) को संदेह के आधार पर टीसी ने पकड़ कर पूछताछ की। यह युवक ठाणे के वागले स्टेट के इंदिरा नगर में रहने वाला है। जब उससे पूछा गया कि वह लोगों का टिकट चेक क्यों कर रहा था, तो उसने बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता है। उस युवती को टीसी बहुत पसंद हैं, इसलिए उस युवती को प्रभावित करने के लिए वह फेंक टीसी बन गया। उसकी बात की सच्चाई की जांच की जा रही है। वहीं दूसरे मामले में सायन में टिकट चेक करते हुए संदेश यादव नाम के 35 व्यक्ति को पकड़ा गया है। उसने बताया कि वह पैंट्री ब्याय का काम करता है। पैसे की जरूरत के चलते उसने लोगों के टिकट चेक किए। दोनों ही मामले में जीआरपी जांच कर रही है।
फेक टीसी रैकेट को तोड़ नहीं पा रही है

जीआरपी कुछ महीनों में नौ टीसियों के पकड़े जाने के बाद भी इन पर रोक न लगने से रेलवे के अधिकारी जीआरपी की कार्यप्रणाली से बेहद खफा हैं। उनका कहना है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि इन लोगों के पीछे के रैकेट को जीआरपी पकड़ नहीं पा रही है। इस वर्ष में नौ टीसी पकड़े जान बहुत बड़ी घटना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो