मुंबई

‘PM मोदी से मेरा कोई विवाद नहीं, लेकिन…’, लोकसभा चुनाव से पहले गडकरी का बड़ा खुलासा

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने भरोसा जताया कि वह नागपुर सीट पर भारी मतों के अंतर से जीतेंगे।

मुंबईMar 28, 2024 / 01:35 pm

Dinesh Dubey

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता गडकरी ने भरोसा जताया कि वह नागपुर में भारी मतों से जीतेंगे।
बीजेपी के नागपुर लोकसभा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा, “जीत के लिए मैं 101% आश्वस्त हूं.. मैं किसी भी स्थिति में अच्छे अंतर से जीतूंगा… मुझे विश्वास है कि मैं 5 लाख से अधिक अंतर से जीतूंगा। नागपुर-विदर्भ का सर्वांगीण विकास मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही मेरा संकल्प रहा है… सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं नागपुर को वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करके इसे एक ग्रीन शहर बनाने की कोशिश करूंगा…”
यह भी पढ़ें

कांग्रेस और शिवसेना के रवैये से शरद पवार खफा, कहा- सहयोगी दल नहीं निभा रहे गठबंधन धर्म


‘मेरे सबसे अच्छे संबंध हैं’

एक समाचार चैनल से बात करते हुए बीजेपी नेता गडकरी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे बीच कोई विवाद नहीं है… लेकिन विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है कि हमारे बीच विवाद है। इसके विपरीत मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।“

मोदी और मेरे बीच दूरी पैदा करने की कोशिश

उन्होंने कहा, ”मोदी और हमारे बीच कोई विवाद नहीं है। कुछ पत्रकार सीधे पीएम मोदी की आलोचना करने से डरते हैं, इसलिए वे मेरे कंधे पर बंदूक रखकर लिखते हैं। कोई एक गलत लिखता है, तो सभी मीडिया वाले उससे खबर बनाते हैं। मोदी और मेरे बीच अच्छा संवाद है। कहीं कोई समस्या नहीं है। ऐसी बेबुनियाद खबरों से मन को दुख पहुँचता है।”
नितिन गडकरी ने खुलासा करते हुए कहा, “पत्रकारों को क्या लिखना चाहिए यह उनका प्रश्न है, लेकिन पत्रकारों का एक समूह लगातार मोदी और मेरे बीच दूरी पैदा करने की कोशिश कर रहा है।“

साइडलाइन करने का दावा गलत

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में बयान दिया था कि नितिन गडकरी को बीजेपी में साइडलाइन किया गया है। इस पर गडकरी ने प्रतिक्रिया दी और ऐसे दावों का खंडन किया। उन्होंने कहा, ”किसी ने भी मुझे दरकिनार नहीं किया है। किसी के ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता। मैं हमेशा एक बात कहता हूं। एक मंत्री पूर्व मंत्री बन जाता है, एक सांसद पूर्व सांसद बन जाता है। विधायक पूर्व विधायक बन जाता है। लेकिन कोई कार्यकर्ता कभी पूर्व कार्यकर्ता नहीं बनता। बीजेपी और विचारधारा और आरएसएस स्वयंसेवक यह मेरे जीवन का हिस्सा है। मैं आज एक मंत्री हूं। मैं सरकार में हूं और सरकार का काम कर रहा हूं। अगर कल पार्टी में कोई काम होगा तो मैं पार्टी का काम करूंगा।”

‘मतभेद होना चाहिए, मनभेद नहीं…’

विरोधियों गडकरी ने बेबाक जवाब देते हुए कहा, ”अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा कही गई बात मुझे हमेशा याद रहती है… मतभेद हो सकता है, मतभेद होना चाहिए.. लेकिन कोई मनभेद नहीं होना चाहिए। गठबंधन बनते बिगड़ते रहते हैं, लोग जाते आते रहते हैं। व्यक्तिगत रिश्तों को अलग और राजनीति को अलग रखना चाहिए। सभी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना लोकतंत्र को मजबूत रखने की प्रक्रिया है।“
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.