scriptमहाराष्ट्र: मध्य रेलवे ने कोल्हापुर आने वाली इस ट्रेन का परिचालन किया बंद, जानिए वजह | Kolhapur-Manuguru Express stopped by Central Railway due to lack of passengers | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र: मध्य रेलवे ने कोल्हापुर आने वाली इस ट्रेन का परिचालन किया बंद, जानिए वजह

Maharashtra Kolhapur Train: कोल्हापुर-बैंगलोर रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस (Kolhapur-Bangalore Rani Chennamma Express) को भी स्थायी रूप से शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया था। वर्तमान में यह ट्रेन मिराज-बैंगलोर रूट (Miraj-Bangalore Route) पर प्रतिदिन चलती है।

मुंबईJan 13, 2023 / 06:10 pm

Dinesh Dubey

Pointsman Kasim Sheikh died At Lower Parel Workshop during Train Shunting

मुंबई के रेलवे वर्कशॉप में हादसा, पॉइंट्समैन की मौत

Kolhapur-Manuguru Express Train Cancelled: दक्षिण भारत से महाराष्ट्र के कोल्हापुर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को यात्रियों की कमी के चलते बंद कर दिया गया है। मध्य रेलवे (Central Railway) ने कोल्हापुर-मनुगुरु एक्सप्रेस (Kolhapur-Manuguru Express) ट्रेन को कोल्हापुर से स्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अब केवल बेलगावी (Belagavi) और मनुगुरु (Manuguru) के बीच चलेगी।
इससे पहले, कोल्हापुर-बैंगलोर रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस (Kolhapur-Bangalore Rani Chennamma Express) को भी स्थायी रूप से शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया था। वर्तमान में यह ट्रेन मिराज-बैंगलोर रूट (Miraj-Bangalore Route) पर प्रतिदिन चलती है। इससे कोल्हापुर का दक्षिण भारत से रेल संपर्क कम हो गया है। अब कोल्हापुर-तिरुपति हरिप्रिया एक्सप्रेस (Kolhapur-Tirupati Haripriya Express) ही शहर से दक्षिणी राज्य के लिए एकमात्र सीधी ट्रेन रह गई है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में रैपिडो ने बंद की बाइक टैक्सी सर्विस, उबर पर भी कसेगा कानून का शिकंजा

मध्य रेलवे सलाहकार समिति की सदस्य शिवनाथ बियानी ने कहा, “यात्रियों की कमी के कारण मध्य रेलवे द्वारा रोकी गई कोल्हापुर-मनुगुरु एक्सप्रेस को अब दक्षिण-पश्चिम रेलवे के हुबली डिवीजन द्वारा चलाया जायेगा। लेकिन 17 जनवरी से यह एक्सप्रेस ट्रेन अब कोल्हापुर के बजाय बेलगावी स्टेशन से रवाना होगी और बेलगावी-मनुगुरु एक्सप्रेस (Belagavi-Manuguru Express) के तौर पर चलेगी। यह ट्रेन हुबली, गुंतकल, रायचूर, उदगीर, चित्तूर, सिकंदराबाद आदि स्टेशनों से गुजरेगी।“
https://youtu.be/hY5b6ailq2o
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो