महाराष्ट्र पुलिस को NCW ने लगाई फटकार, कहा- 'राजनीतिक प्रतिशोध' के आधार पर कार्रवाई न करें
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राजभवन के पास शाम करीब साढ़े सात बजे हुई, जब सीएम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के बाद वापस अपने अधिकारिक बंगले वर्षा जा रहे थे। इस घटना के कारण काफिला केवल कुछ सेकंड के लिए धीमा हुआ, हालांकि सीएम के मूवमेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण क्षेत्र) दिलीप सावंत ने कहा, "महिला डाइवर ने कहा है कि यह गलती उससे अनजाने में हुई है। हमारी पूछताछ जारी है।"#Video : A civilian car breached the official convoy of Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray in south Mumbai on Friday evening. The Mumbai Police have traced the driver and are conducting inquires@fpjindia pic.twitter.com/eWcSuFrLmg
— Gautam S. Mengle (@NotMengele) June 17, 2022