scriptMaharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई | Maharashtra Crisis: SC agrees to hear plea of Shiv Sena, On Floor Test | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई

महाराष्ट्र में अब फ्लोर टेस्ट पर घमासान मच गया है। राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट चली गई है। कोर्ट ने भी शिवसेना की फ्लोर टेस्ट पर रोक की याचिका को मंजूर किया है। साथ ही आज शाम 5 बजे मामले की सुनवाई होगी।

मुंबईJun 29, 2022 / 12:03 pm

Subhash Yadav

supreme_court.jpg

Supreme Court

मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है। लेकिन शिवसेना इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट के फैसले पर शिवसेना ने रोक की मांग की है। दरअसल राज्यपाल ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। जिसमें सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच फ्लोर टेस्ट होना है। जहां महा विकास अघाड़ी को बहुमत साबित करना पड़ेगा। जो कि नंबर गेम के कारण मुश्किल ही नजर आ रहा है।
वहीं शिवसेना की तरफ से चीफ व्हीप सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट पर रोक की अर्जी दी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है और आज शाम 5 बजे सुनवाई होनी है। शिवसेना की तरफ से सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलील सुनने के बाद अदालत ने इसे मंजूर कर लिया है। दूसरी तरफ शिंदे गुट के वकील ने शिवसेना की अर्जी का विरोध किया था। लेकिन कोर्ट ने उनकी दलील को नहीं माना।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, संजय राउत बोले-विशेष सत्र बुलाना कानून के मुताबिक नहीं

https://twitter.com/hashtag/MaharashtraPolitcalCrisis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
शिवसेना नेता संजय राउत ने फ्लोर टेस्ट की मांग को गैरकानूनी बताया है। उन्होंने कहा कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला अभी लंबित है। राउत ने बीजेपी और राज्यपाल पर संविधान से खिलवाड़ का आरोप भी लगाया है। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया कि हम सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ जाएंगे।
राज्यपाल ने महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाते हुए कई अहम बातें कही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि सत्र का एकमात्र एजेंडा सरकार का शक्ति परिक्षण है। इसलिए इसे स्थगित नहीं किया जा सकता है। राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति सही नहीं है। शिवसेना से 39 विधायक महा विकास अघाड़ी सरकार का साथ छोड़ने की बात कह रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने मीडिया की खबरों का हवाला दिया है।

Home / Mumbai / Maharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो