Maharashtra Political Crisis: सुप्रीम कोर्ट से शिंदे खेमे को मिली राहत, अब 12 जुलाई तक दे सकते है डिप्टी स्पीकर के अयोग्यता नोटिस का जवाब
एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड-19 को मात देकर राजभवन लौट आए। राज्यपाल ने कहा कि, वह अब बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे है। 80 वर्षीय कोश्यारी को दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज किया गया, जहां उन्हें 22 जुलाई को एडमिट कराया गया था।बता दें कि शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे कम से कम 39 शिवसेना विधायकों के साथ मुंबई से लगभग 2,700 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में 22 जून से डेरा डाले हुए हैं। इस विद्रोह के बाद से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिरने की कगार पर पहुंच चुकी है। एमवीए गठबंधन में शिवसेना और एनसीपी के साथ ही कांग्रेस भी शामिल हैं।काल मी कोरोनाची चाचणी केली; ती पॉझिटिव्ह आली आहे. माझी प्रकृती चांगली असून मी डॉक्टरांचा सल्ला घेत आहे. आपल्या सर्वांच्या आशीर्वादानं कोरोनाला हरवून लवकरच मी आपल्या सेवेत रुजू होईन. माझ्या संपर्कात आलेल्यांनी काळजी घ्यावी आणि लक्षणं दिसल्यास तत्काळ आपली कोरोना चाचणी करून घ्यावी.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) June 27, 2022