scriptMaharashtra: शिवसेना ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर फिर बोला जोरदार हमला, दिल्ली दौरे को लेकर कही ये बड़ी बात | Maharashtra Politics: Shiv Sena Attacks CM Eknath Shinde in Saamana Editorial | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: शिवसेना ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर फिर बोला जोरदार हमला, दिल्ली दौरे को लेकर कही ये बड़ी बात

महाराष्ट्र का राजनीतिक संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। दशहरा रैली को लेकर जो घमासान मचा था वह खत्म हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव गुट की अगुवाई वाली शिवसेना को मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की इजाजत दी है। इसी बीच शिवसेना ने सामना के जरिए सीएम एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोला है। जानिए शिवसेना ने क्या कहा-

मुंबईSep 24, 2022 / 09:23 am

Subhash Yadav

BMC Rejected Application for Dussehra Rally in Shivaji Park

उद्धव और शिंदे गुट को बीएमसी ने दिया बड़ा झटका

Shiv Sena Attacks CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ सियासी संग्राम कब खत्म होगा यह कहना अभी मुश्किल है। दशहरा रैली को लेकर शिंदे और उद्धव गुट आमने-सामने थे। पूरा विवाद बॉम्बे हाईकोर्ट भी पहुंचा था। जिसके बाद अदालत ने उद्धव गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति दी। इसी बीच अब शिवसेना ने सामना के जरिए एक बार फिर सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। सामना में दिल्ली दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया गया है।
शिवसेना ने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा है। ठाणे-पालघर के मुद्दों को लेकर शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना की गई है। सामना में कहा गया कि आवारापन के सबसे ज्यादा मामले मुख्यमंत्री के जिले के हैं। हालांकि हमारे सीएम विकास के लिए नहीं बल्कि दिल्ली में अपनी अवैध सरकार को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Thackeray Vs Shinde: उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना करेगी शिवाजी पार्क में दशहरा रैली, हाईकोर्ट ने दी इजाजत, कहा- BMC ने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया

सामना के संपादकीय में कहा गया है कि राज्य की मिंधे सरकार दिल्ली की मोहरा बन गई है. इसलिए वे महाराष्ट्र के आदिवासियों और गरीबों के दुख को कैसे समझेंगे? इससे पहले शिंदे गुट को बड़ा झटका कोर्ट से लगा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने दशहरा रैली को लेकर उनकी याचिका को खारिज कर दिया।
गौर हो कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में पांच अक्टूबर को आयोजित करने की इजाजत दी है। इससे पहले बीएमसी ने उद्धव और शिंदे गुट को वहां दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया था। कोर्ट ने उद्धव खेमे को दशहरा रैली आयोजित करने की इजाजत भले ही दी है लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा है।

Home / Mumbai / Maharashtra: शिवसेना ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर फिर बोला जोरदार हमला, दिल्ली दौरे को लेकर कही ये बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो