scriptTejas Thackeray: शिवसेना की दशहरा रैली से राजनीति में तेजस ठाकरे की हो सकती है एंट्री? पोस्टर सामने आने के बाद अटकलें तेज | Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray's younger son Tejas likely to join politics in Shiv Sena's Dussehra Rally | Patrika News
मुंबई

Tejas Thackeray: शिवसेना की दशहरा रैली से राजनीति में तेजस ठाकरे की हो सकती है एंट्री? पोस्टर सामने आने के बाद अटकलें तेज

महाराष्ट्र में शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर सियासी संग्राम जारी है। आलम यह है कि पूरा मामला अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है। इन सब के बीच खबरें हैं कि दशहरा रैली से उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस राजनीति में एंट्री कर सकते हैं।

मुंबईSep 21, 2022 / 12:04 pm

Subhash Yadav

Shiv Sena Poster

शिवसेना की दशहरा रैली से राजनीति में तेजस ठाकरे की हो सकती है एंट्री?

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम कब खत्म होगा यह कहना अभी मुश्किल है। फिलहाल दशहरा रैली को लेकर उद्धव और शिंदे गुट आमने-सामने है। दोनों गुट शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के आयोजन का दावा कर रहे हैं। इन सब के बीच खबरें हैं कि दशहरा रैली से उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
दशहरा रैली को लेकर शिंदे गुट और शिवसेना के बीच घमासान शुरू है। मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के आयोजन की अनुमति बीएमसी ने अभी तक किसी को नहीं दी है। हालांकि शिवसेना ने साफ शब्दों में कह दिया है कि चाहे इजाजत मिले या न मिले वह शिवाजी पार्क में ही दशहरा रैली करेगी। इन सब के बीच शिवसेना ने दशहरा रैली को लेकर जगह-जगह पोस्टर्स लगाए हैं। खास बात यह है कि इन बैनर्स पर तेजस ठाकरे की तस्वीर भी है। जिसके बाद अटकलें तेज हैं कि वह दशहरा रैली से राजनीति में एंट्री कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम जारी, क्या बालासाहेब के जमाने की परंपरा टूट जाएगी? आमने-सामने हैं उद्धव-शिंदे गुट

वहीं उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस ठाकरे राजनीति में एंट्री करते हैं या नहीं यह तो जल्द साफ हो जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि दादर के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन कौन करेगा। लेकिन इसे लेकर शिवसेना ने जो बैनर लगाए हैं उसमें उद्धव ठाकरे, बालासाहेब ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ तेजस ठाकरे की फोटो है। जिसके चलते चर्चा है कि दशहरा सभा के मौके पर तेजस ठाकरे सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं।
गौर हो कि शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे अड़ गए हैं। यही कारण है कि यहां रैली की अनुमति को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है। खबर है कि हाईकोर्ट पूरे मामले पर 27 सितंबर को सुनवाई करेगा। दरअसल बीएमसी की तरफ से उद्धव-शिंदे गुट किसी को भी रैली की इजाजत नहीं दी गई है।

Home / Mumbai / Tejas Thackeray: शिवसेना की दशहरा रैली से राजनीति में तेजस ठाकरे की हो सकती है एंट्री? पोस्टर सामने आने के बाद अटकलें तेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो