scriptIMD Weather Forecast: महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी | Maharashtra Weather Forecast IMD issued Alert for these districts | Patrika News

IMD Weather Forecast: महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

locationमुंबईPublished: Jul 19, 2022 05:19:05 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Maharashtra Weather News: महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ के कारण 105 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी हाल में जारी एक रिपोर्ट में बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और अन्य कारणों को मौत की प्रमुख वजह बताया है। जबकि अब तक करीब 200 जानवर भी बारिश भेंट चढ़े है।

Unseasonal rain alert issued in Maharashtra

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश का अलर्ट जारी

Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के लगभग सभी जिलों में बारिश की रफ्तार धीमी हुई है। हालांकि विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर और वर्धा जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती बनी हुई है। जबकि वर्धा के साथ ही रत्नागिरि और गढ़चिरौली में नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों के गांव पानी से घिरे हुए है।
महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ के कारण 105 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी हाल में जारी एक रिपोर्ट में बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और अन्य कारणों को मौत की प्रमुख वजह बताया है। जबकि अब तक करीब 200 जानवर भी बारिश भेंट चढ़े है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: बेजुबान से हैवानियत! चंद्रपुर में कुत्ते को पत्थर बांधकर बाढ़ के पानी में फेंका, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज

मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 20 से 23 जुलाई तक के लिए महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, पुणे, बीड, परभणी, जालना, औरंगाबाद, शोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, अहमदनगर, उस्मानाबाद जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। यानि यहां सामान्य बारिश होगी।
IMD issued alert for many districts of Maharashtra

जबकि इस अवधि में अलग-अलग दिनों में हिंगोली, नांदेड़, लातूर, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर, गोंदिया, वर्धा, वाशिम, यवतमाल जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुसार, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, गोंदिया, चंद्रपुर, भंडारा जिलों में बारिश का जोर अभी बरकरार रहेगा. हालांकि आईएमडी ने फ़िलहाल महाराष्ट्र के लिए कोई रेड या ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया है, यानि कि राज्य को अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश से राहत जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो