scriptसमाज सुधारक और क्रांतिकारी थे महावीर | Mahavir was social reformer and revolutionary | Patrika News
मुंबई

समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे महावीर

वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है: संयमलता

मुंबईApr 18, 2019 / 06:59 pm

Devkumar Singodiya

समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे महावीर

समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे महावीर

मीरा भायंदर. समस्त श्री राजस्थानी जैन संघ भायंदर की ओर से भायंदर पूर्व के ओस्तवाल बगीचा सभागृह में महोत्सव किया गया। साध्वी संयमलता ने कहा कि वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है, महावीर का पुन: जन्म तो नहीं हो सकता, परंतु उनका पुन:जन्म हमारे दिलों में हो सकता है, वे इस काल के सबसे बड़े मनोवैज्ञानिक समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे।
साध्वी ने कहा कि उन्होंनआत्म साधना से ज्ञान के सर्वोकृष्ट, सर्वोत्तम, सर्वोपरि शिखर पर पहुंच कर जनमन को समता, सहिष्णुता, मैत्री और करुणा का सन्देश दिया। विधायक नरेंद्र मेहता ने सत्य अहिंसा परमोधर्म को अपनाने पर बल दिया और कहा कि समाज को भगवान महावीर का अनुसरण करना चाहिए। इस महोत्सव को साध्वी अमित प्रज्ञा, साध्वी कमल प्रज्ञा, साध्वी सौरभ प्रज्ञा ने भी जनसमुदाय को संबोधित किया। महोत्सव में मीरा भायंदर मनपा महापौर डिंपल मेहता सहित सुंदरलाल लोढ़ा, पारसमल चपलोत, कांतिलाल बावेल, दिलीप जैन, प्रवीण जैन, सतेंद्र छाजेड़, सुमन कोठारी, अर्चना डोंगरवाल, हिना ओस्तवाल, पूनम बावेल, संगीता जिंदानी, हरिसिंग नाहर, अनिल वोरा, विजय ओस्तवाल, अशोक भूरा, मांगीलाल पामेचा, निर्मल जैन, दिनेश ओस्तवाल और समस्त श्री राजस्थानी जैन संघ भायंदर के कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे।

Home / Mumbai / समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे महावीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो