मुंबई मेट्रो 2ए और 7 को यात्रियों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस, जानें- नई मेट्रो का शेड्यूल और किराया
मुंबईPublished: Jan 26, 2023 08:35:51 pm
Mumbai Metro Line 2A And 7: मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की इस बहुप्रतीक्षित मेट्रो लाइनों- लाइन 2ए (येलो लाइन) और लाइन 7 (रेड लाइन) को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वर्तमान में मुंबई मेट्रो की इन दोनों नई लाइनों से हर दिन हजारों मुंबईकर सफ़र कर रहे है।


मुंबई मेट्रो लाइन 2ए (येलो लाइन) और लाइन 7 (रेड लाइन)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 जनवरी को मुंबईवासियों को एक बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने करीब 12,600 करोड़ रुपये में बनी न्यू मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का शुभारंभ किया। जिससे दहिसर (Dahisar) और अंधेरी (Andheri) के बीच का सफर करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा हुआ।