scriptरेल यात्री ध्यान दें! तेजस एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनें रद्द और रिशेड्यूल, देखें लिस्ट | Mumbai western railway trains affected today including Tejas Express check details | Patrika News
मुंबई

रेल यात्री ध्यान दें! तेजस एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनें रद्द और रिशेड्यूल, देखें लिस्ट

Indian Railway News: पश्चिम रेलवे की कई लंबी दूरी की ट्रेनें आज निरस्‍त, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट या ओरिजिनेट की जाएंगी।

मुंबईApr 07, 2024 / 06:22 pm

Dinesh Dubey

tejas_express.jpg

Tejas Express

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। पश्चिम रेलवे (Indian Railway) ने महाराष्ट्र से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सूरत स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास काम के चलते तेजस एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनें कैंसल कर दी गयीं है।
पश्चिम रेलवे ने 5 से 7 अप्रैल तक विशेष ब्लॉक की घोषणा की है। ब्लॉक के कारण 40 से अधिक मेल-एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का टाइम-टेबल प्रभावित होगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, सूरत स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास काम के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) काम होगा। जिसके कारण शुक्रवार से रविवार तक पश्चिम रेलवे की कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कुछ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट या वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
यह भी पढ़ें

Summer Special Train: मुंबई से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 156 समर स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग


आज प्रभावित होने वाली महाराष्ट्र की ट्रेनों की सूची-


7 अप्रैल को ये ट्रेनें रद्द-

ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस

ट्रेन संख्‍या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस

ट्रेन संख्‍या 09180 सूरत-विरार मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्‍या 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस

7 अप्रैल को आंशिक रूप से निरस्‍त/शॉर्ट ओरिजिनेट/शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें-

7 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19007 सूरत-भुसावल पैसेंजर, उधना से प्रस्‍थान करेगी और सूरत एवं उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
आज यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस मरोली से प्रस्‍थान करेगी और सूरत एवं मरोली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी जाएगी।

7 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12922 सूरत-मुंबई सेंट्रल फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस नवसारी से प्रस्‍थान करेगी और सूरत एवं नवसारी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
आज यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस नवसारी से प्रस्‍थान करेगी और सूरत एवं नवसारी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

7 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस मरोली से प्रस्‍थान करेगी और सूरत एवं मरोली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
7 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 09095 सूरत-नंदुरबार मेमू स्पेशल उधना से प्रस्‍थान करेगी और सूरत एवं उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

आज यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 20925 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस उधना से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और सूरत एवं उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
7 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नवसारी एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

आज यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 20907 दादर-भुज सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस वडोदरा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और दादर एवं वडोदरा के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

7 अप्रैल को महाराष्ट्र की ये ट्रेनें होंगी रेगुलेट/रिशेड्यूल-

ट्रेन संख्‍या 12904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल 45 मिनट रेगुलेट होगी।
ट्रेन संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस 1 घंटा रेगुलेट होगी।

ट्रेन संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी।

ट्रेन संख्‍या 22137 नागपुर-अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी।
ट्रेन संख्‍या 12995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस 1 घंटा रेगुलेट होगी।

ट्रेन संख्‍या 12953 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी।

Home / Mumbai / रेल यात्री ध्यान दें! तेजस एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनें रद्द और रिशेड्यूल, देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो