scriptNashik: प्याज उगाने में खर्च हुए 1800 रुपये, बाजार में मिले 1100 रुपये… ऐसे कैसे डबल होगी किसानों की इनकम? | Nashik Onion farmers protest against Centre government over onion export banning policy | Patrika News
मुंबई

Nashik: प्याज उगाने में खर्च हुए 1800 रुपये, बाजार में मिले 1100 रुपये… ऐसे कैसे डबल होगी किसानों की इनकम?

Nashik News: केंद्र प्याज की कमी की संभावना को देखते हुए थोक प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए बफर स्टॉक बनाती है। जिसके लिए वह प्याज अपनी केंद्रीय एजेंसी नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से मूल्य स्थिरता कोष के तहत खरीदती है। जो कि किसानों के हित के खिलाफ है।

मुंबईAug 10, 2022 / 07:42 pm

Dinesh Dubey

Nashik Onion Farmers Protest News

नासिक में प्याज किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Nashik Onion Farmers Protest: देशभर के किसानों की इनकम डबल करने की मुहिम के बीच केंद्र सरकार को महाराष्ट्र के नासिक के किसानों का विरोध झेलना पद रहा है। दरअसल प्याज के दाम (Onion Price) बढ़ने पर उसके निर्यात (Onion Export) पर प्रतिबंध लगाने की केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ नासिक के किसानों ने आवाज बुलंद की है। इसके विरोध में प्याज किसानों (Onion Farmers) ने नासिक संभागीय आयुक्तालय (Nashik Divisional Commissionerate) में धरना दिया।
शेतकारी संगठन (Shetkari Sanghatna) के नासिक जिलाध्यक्ष अर्जुन बोराडे (Arjun Borade) ने कहा “जहां प्याज उत्पादन की लागत लगभग 1,800 रुपये प्रति क्विंटल है, वहीं किसान औसतन 1,100 रुपये प्रति क्विंटल पर इसे बाजार में बेचने के लिए मजबूर हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए शेतकारी संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा “प्याज निर्यात पर केंद्र की लगातार बदलती नीति के कारण हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों को खो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों को भरोसा नहीं है कि उन्होंने जो ऑर्डर दिया है वह भारत से डिलीवर होगा या नहीं।“
यह भी पढ़ें

INS Vikrant Cheating Case: बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील को मिली बेल, जानें क्या है आईएनएस विक्रांत चीटिंग मामला

बोराडे ने दावा किया कि केंद्र प्याज की कमी की संभावना को देखते हुए थोक प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए बफर स्टॉक बनाती है। जिसके लिए वह प्याज अपनी केंद्रीय एजेंसी नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से मूल्य स्थिरता कोष के तहत खरीदती है। जो कि किसानों के हित के खिलाफ है।
गौरतलब है कि देश में जब भी थोक प्याज की कीमतें (Wholesale Onion Price) बढ़ने लगती हैं, तो केंद्र डिमांड और सप्लाई को बैलेंस करने के लिए प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा देती है। ऐसे में प्याज की थोक कीमतों में गिरावट से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए किसान चाहते हैं कि केंद्र भविष्य में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से परहेज करे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो