scriptअब हर मोबाइल में होगी कुलियों की जानकारी | Now every mobile will have information about the porter | Patrika News
मुंबई

अब हर मोबाइल में होगी कुलियों की जानकारी

लूट से बचेंगे यात्री, कुलियों को होगा लाभ अरुण लाल मुंबई. सेंट्रल रेलवे ने अपने यात्रियों को उचित मूल्य पर कुली मुहैया कराने के लिए 256 कुलियों का डेटा क्यूआर कोड से जोड़ा है। अब हर यात्री कुली के आई कार्ड में लगे इस क्यूआर कोड को स्कैन कर कुली के बारे में जानकारी ले सकता है। रेलवे की इस पहल से स्टेशनों पर फेक कुलियों की मनमानी लूट पर लगाम लगेगी। इसके लिए रेलवे के ईडीपी सेंटर ने लाइसेंस पोर्टर बैज लोकेशन नाम का पोर्टल बनाया है। वर्तमान में सेंट्रल रेलवे के दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे और क

मुंबईJun 05, 2019 / 05:58 pm

Arun lal Yadav

patrika mumbai

कुलियों को होगा लाभ

फेक कुलियों पर लगेगी लगाम
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे में रोज लगभग तीन करोड़ लोग यात्रा करते हैं। लोगों
को सामान उठाने में सुविधा हो इसके लिए सेंट्रल रेलवे ने अधिकृत रूप से 292
कलियों को अनुमति दी है। मुंबई में देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों लोगों का
आना-जाना लगा रहता है। पैसेंजरों की भारी भीड़ के बावजूद कुलियों की दशा खराब
है। कई बार सेंट्रल रेलवे मेेें बिना लाइसेंस के कुली काम करते दिखते हैं। ऐसी
शिकायतें मिलीं हैं कि अवैध कुली मनमना पैसा मांगते हैं। इसके चलते यात्रियों
को भारी परेशानी होती है। ऐसे में कुलियों की पहचान को लेकर आ रही परेशानियों
से निपटने के लिए सेंट्रल के सभी कुलियों को बायोमेट्रिक आईकार्ड देने की
योजना लागू की है।
256 को दिया गया आई कार्ड
सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 292 में से 256
कुलियों को आई कार्ड दे दिया गया है। बचे हुए लोगों में कुछ गांव गए हैं, कुछ
किन्हीं दूसरे कारणों से मौजूद नहीं हैं। जल्द ही इन सभी को आई कार्ड दे दिया
जाएगा। इन सभी के आई कार्ड में क्यूआरकोड दिया है। कोई भी व्यक्ति इस आईकार्ड
को मोबाइल से स्कैन करके इनके बारे में सारी जानकारी पा सकता है। इससे फेक
कुलियों पर रोक लगेगी।
ज्यादा पैसे मांगने पर होगी कार्रवाई
ेकुलियों के ज्यादा पैसे मांगने की बात पर सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने
कहा कि अभी तक हमारे पास इस तरह की शिकायत नहीं आई है। इससे बचने के लिए हमने
अपने सभी चार स्टेशनों पर कुलियों का रेट बोर्ड लगाया हुआ है। इसके बावजूद यदि
कोई कुली बोर्ड पर लगे रेट से ज्यादा पैसा मांगता है, तो यात्री की शिकायत आने
पर हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Home / Mumbai / अब हर मोबाइल में होगी कुलियों की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो