scriptOld Age Pension Scheme: महाराष्ट्र सरकार की ये योजना बुजुर्गों को बनाएगी आत्मनिर्भर, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन | Old Age Pension Scheme: This scheme of Maharashtra government will make the elderly self-reliant, register like this to take advantage of this scheme | Patrika News
मुंबई

Old Age Pension Scheme: महाराष्ट्र सरकार की ये योजना बुजुर्गों को बनाएगी आत्मनिर्भर, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक नई योजना लाई है। राज्य सरकार ने बुजुर्गो को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना में बुजुर्गों को हर महीने 600 रुपए दिए जाएंगे।

मुंबईJul 21, 2022 / 02:53 pm

Siddharth

old_age_pension_scheme.jpg

Old Age Pension Scheme

पुरे भारत में बुजुर्गो पर ध्यान देने के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रही है। वहीं महाराष्ट्र में बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना (Maharashtra Old Age Pension Scheme) की शुरुआत की है। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी है। जिन्हें पूरा कर आप बहुत ही आसानी से इस योजना का फायदा उठा सकतें हैं।
इस योजना के अंतरगत राज्य के वो सभी बुज़ुर्ग जिनकी उम्र कम से कम 65 साल या इससे अधिक है, उन्हें एक नियत राशि आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाएगी। बुजुर्गों को इस योजना का लाभ हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगा। इस से उनकी आजीविका चलाने के लिए सहूलियत हो जाएगी। महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सभी असहाय और आर्थिक रूप से कमज़ोर वृद्धजनों को हर महीने 600 रूपए दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Vegetable Price in Maharashtra: भारी बारिश के चलते सब्जियों के दाम बढ़े, भिंडी और फूलगोभी का रेट सातवें आसमान पर पहुंचा; बिगड़ा रसोई का बजट

महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ:

वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार बुजुर्गों को हर महीने 600 रुपए देगी।
वृद्धावस्था पेंशन योजना द्वारा बुजुर्ग अपनी बीमारी का इलाज भी करवा सकतें है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग और बेसहारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना में उन नागरिकों को शामिल किया जाएगा, जिनका कोई सहारा नहीं है।
महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना की योग्यता

वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 65 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता की सालाना इनकम 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक की फोटो
पासपोर्ट-साइज फोटो
पहचान पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
बीपीएल राशन कार्ड

महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पोर्टल में रजिस्टर होने के लिए नीचे दिए लिंक पर सीधा क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा
इसके बाद आपको दो ऑप्शन में से एक पर क्लिक करना है।
फिर आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा।
जहां आपको अपना जिले, मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा।
फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको फार्म में भरना होगा।
इस तरह से आप रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Home / Mumbai / Old Age Pension Scheme: महाराष्ट्र सरकार की ये योजना बुजुर्गों को बनाएगी आत्मनिर्भर, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो