scriptप्वइंटमैंन ने दिखाई तत्परता, आगे बढ़ी मालगाड़ी | Pointman showed readiness, moving freight | Patrika News
मुंबई

प्वइंटमैंन ने दिखाई तत्परता, आगे बढ़ी मालगाड़ी

स्टेशन की मेन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी समय पर रवाना हुई

मुंबईApr 20, 2020 / 10:40 am

Arun lal Yadav

प्वइंटमैंन ने दिखाई तत्परता, आगे बढ़ी मालगाड़ी

प्वइंटमैंन ने दिखाई तत्परता, आगे बढ़ी मालगाड़ी

मुंबई. सेंट्रल रेलवे के एक प्वाइंट मैन ने अपने काम से आगे बढ़ते हुए अतिरिक्त सजगता से काम किया और स्टेशन की मेन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी समय पर रवाना हुई। इससे पीछे चलने वाली मालगाड़ी भी समय पर चल सकी।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते देश भर में जरूरी सामान की आपूर्ति का जिम्मा रेलवे पर है। इसी क्रम में शनिवार को एक मालगाड़ी का एक पहिया मुंबई डिवीजन के भिवंडी सेक्शन के कामन स्टेशन पर जाम हो गया।

ट्रेन मेन लाइन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी। जांच में पता चला कि मालगाड़ी का एक पहिया जाम हो गया है। इस गड़बड़ी को सही करने के लिए सीएनडब्लू का स्टॉफ करता है।

पर जिस जगह पर मालगाड़ी खड़ी थी, वहां सीएनडब्लू स्टॉफ के पहुंचने में बहुत समय लगता। ऐसे में एग्रेड प्वाइंटमैन विनोद भटाले ने ट्रेन के नीचे जाकर बिना संसाधनों को गड़बड़ी को सही किया और ट्रेन को रवाना किया गया। इससे पीछे आ रही ट्रेनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। रेलवे में धनेस के बेहतर कार्य की चर्चा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो