scriptPune Chinchwad by-poll mva NCP announces Nana Kate as a candidate | महाराष्ट्र: उद्धव गुट को उपचुनाव में भी नहीं मिला मौका, चिंचवड से NCP ने उतारा उम्मीदवार | Patrika News

महाराष्ट्र: उद्धव गुट को उपचुनाव में भी नहीं मिला मौका, चिंचवड से NCP ने उतारा उम्मीदवार

locationमुंबईPublished: Feb 07, 2023 12:07:00 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Kasba Peth-Chinchwad Assembly Election: पुणे जिले की कस्बा पेठ विधानसभा सीट (Kasba Peth Assembly Bypoll) और चिंचवड विधानसभा सीट (Chinchwad Assembly Bypoll) पर होने वाले उपचुनाव के लिए क्रमशः कांग्रेस और रांकपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

Uddhav Thackeray Sharad Pawar
MLC चुनाव के बाद अब उपचुनाव में भी उद्धव गुट को नहीं मिला मौका
हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव (Maharashtra MLC Election) में महाविकास अघडी (एमवीए) ने एक बड़ी जीत दर्ज की है। एमवीए के उम्मीदवारों ने नागपुर, औरंगाबाद और अमरावती में जीत का परचम फहराया है। लेकिन इस जीत में सीधे तौर पर शिवसेना उद्धव गुट का कुछ खास फायदा नहीं हुआ, क्योकि एमएलसी चुनाव में उसका कोई उम्मीदवार ही नहीं था। सभी प्रत्याशी एमवीए गठबंधन की तरफ से रांकपा और कांग्रेस ने उतारे थे। यही हाल उद्धव गुट का पुणे की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी हुआ है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.