scriptबेटे के लिए कांग्रेस से नाराज हुए राधाकृष्ण | Radhakrishna vikhe patil got angry from Congress | Patrika News
मुंबई

बेटे के लिए कांग्रेस से नाराज हुए राधाकृष्ण

बेटे को नासिक से टिकट दिलाना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष

मुंबईMar 04, 2019 / 08:07 pm

Nitin Bhal

बेटे के लिए कांग्रेस से नाराज हुए राधाकृष्ण

बेटे के लिए कांग्रेस से नाराज हुए राधाकृष्ण

मुंबई. विधानसभा में विपक्ष के नेता व वरिष्ठ कांग्रेसी राधकृष्ण विखे पाटील कांग्रेस आलाकमान के प्रति खासे नाराज हैं। अपने बेटे सुजॉय के लिए कांग्रेस आलाकमान से टिकट प्राप्त करने में असफल साबित होते देख विखे पाटील ने कड़ी नारजगी व्यक्त की है। सूत्रों की मानें तो विखे पाटील भाजपा में प्रवेश कर सकते हैं। इस को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। इस चर्चा के बीच ही उनके बेटे सुजॉय ने भाजपा में शामिल होने की तैयारी भी शुरू कर दी है। सुजॉय ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात भी की है। सूत्रों के अनुसार सुजॉय को नासिक लोकसभा से विखे पाटील चुनाव में उतारना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान से टिकट मांगा था लेकिन, ने राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई बैठक में सुजॉय को टिकट देने से इंकार कर दिया गया। दरअसल यह सीट राकांपा के कोटे में जा रही है। ऐसे में विखे पाटील काफी नाराज हैं तो सुजॉय ने भी पार्टी छोडऩे का निर्णय किया है। सुजॉय ने इस मामले में मुख्यमंत्री के करीबी गिरीश महाजन से मुलाकात की है तो वहीं, विखे पाटील ने भी चंद्रकांत दादा पाटील सहित कई नेताओं से फोन पर बात की है। उल्लेखनीय है कि राधकृष्ण विखे पाटील पहले भी कई बार कह चुके हैं कि यदि कांग्रेस ने बातें अनसुनी की तो उनके पास विकल्प हैं। पिछले कई दिनों से विखे पाटील के पुत्र सुजॉय राजनीति में सक्रिय हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो