Shiv Sena: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, सांसदों और विधायकों के बाद अब महिला ब्रिगेड में पड़ी दरार
मुंबईPublished: Mar 26, 2023 05:20:43 pm
Shiv Sena Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: शिवसेना (उद्धव गुट) के महिला ब्रिगेड में बड़ी दरार पड़ गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना (UBT) की महिला विंग की कई महिला पदाधिकारी शिवसेना में शामिल होने जा रही हैं।


एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे
Uddhav Thackeray Malegaon Rally: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार शाम में नासिक जिले के मालेगांव में बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले है। उद्धव ठाकरे मालेगांव पहुंच भी चुके है। दरअसल मुस्लिम बहुल इलाके में सभा करके शिवसेना (उद्धव गुट) मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं। शिवसेना में फूट के बाद से उद्धव ठाकरे की कोशिश अपना खेमें का विस्तार करने और अन्य सामाजिक घटकों को अपने साथ लेने की है। लेकिन इन कोशिशों के बीच उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है।