scriptमावल से लड़ेंगे शरद पवार के पोते पार्थ | Sharad pawar's grandson will fight from Mawal Lok Sabha seat | Patrika News
मुंबई

मावल से लड़ेंगे शरद पवार के पोते पार्थ

राकांपा ने जारी की पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची

मुंबईMar 15, 2019 / 09:18 pm

Nitin Bhal

राकांपा ने जारी की पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची

राकांपा ने जारी की पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची

राकांपा ने जारी की पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची

मुंबई. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा की पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी शुक्रवार को घोषित कर दी गई है। इसमें राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार को मावल निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। शरद पवार ने कहा है कि वह अपने पोते पार्थ को नामांकन देने के लिए इस साल के चुनाव से हट गए हैं। अभिनेता डॉ. अमोल कोल्हे को शिरुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। राकांपा ने गुरुवार को 12 उम्मीदवारों की सूची घोषित की थी। इस प्रकार कुल 17 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। शरद पवार ने कहा है कि वह अपने पोते पार्थ को नामांकन देने के लिए इस साल के चुनाव से हट गए हैं।
यह हैं प्रत्याशी

राकांपा की सूची में मावल से पार्थ पवार, शिरूर से डॉ. अमोल कोल्हे, नासिक से समीर भुजबल, बीड से बजरंग सोनवणे तथा डिंडोरी से धनराज महाले शामिल हैं।

Home / Mumbai / मावल से लड़ेंगे शरद पवार के पोते पार्थ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो