महाराष्ट्र: शिवसेना उद्धव गुट और वंचित बहुजन आघाडी का हुआ गठबंधन, क्या MVA को होगा फायदा?
मुंबईPublished: Jan 23, 2023 02:42:47 pm
Shiv Sena Uddhav Thackeray Vanchit Bahujan Aghadi Alliance: मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने गठबंधन को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय राउत भी मौजूद रहे। उद्धव ठाकरे ने कहा, इस सपने का महाराष्ट्र की जनता इंतजार कर रही थी।


प्रकाश अंबेडकर और उद्धव ठाकरे
Uddhav Thackeray Prakash Ambedkar Alliance: आखिरकार उद्धव ठाकरे की शिवसेना और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी (VBA) की बीच गठबंधन पर मुहर लग गई। प्रकाश अंबेडकर और उद्धव ठाकरे ने आज एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और गठबंधन की घोषणा की। इसके साथ ही महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी (MVA) में चौथा दल शामिल हुआ है। वीबीए और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) राज्य में अब मिलकर आगामी चुनाव लड़ेंगे। इसलिए बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है। इसके अलावा इस नए गठबंधन- शिवशक्ति और भीमशक्ति के मिलन के राजनीतिक और सामाजिक रूप से दूरगामी परिणाम समझे जा रहे है।