scriptअपर कलेक्टर ने अफसरों को दिए निर्देश | Additional Collector gave instructions to officers | Patrika News
मुंगेली

अपर कलेक्टर ने अफसरों को दिए निर्देश

बैठक में आयोजन पर चर्चा: अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह आज से

मुंगेलीSep 08, 2019 / 01:32 pm

Murari Soni

अपर कलेक्टर ने अफसरों को दिए निर्देश

अपर कलेक्टर ने अफसरों को दिए निर्देश

मुंगेली. साक्षर बनके जिनगी ल गढ़ ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने एवं आम जनता का ध्यान साक्षरता आंदोलन की ओर केंद्रित करने हेतु प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस संबंध में अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित एवं योजना बनाकर करें। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस व साक्षरता सप्ताह 8 सितम्बर से 14 सितम्बर तक विकासखण्डों, ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में विविध गतिविधियां संचालित की जाएगी। साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को पहले दिन साक्षरता रैली एवं सभा का आयोजन किया जाएगा। शासकीय/ अशासकीय स्कूलों एवं कॉलेजों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होगा। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाएंगे। साक्षरता सप्ताह का दूसरे दिन 9 सितम्बर को साक्षर महिला साक्षर भारत के अंतर्गत साक्षरता संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन होगा। तीसरे दिन 10 सितम्बर को साक्षरता एवं शैक्षणिक संस्थाओं में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन साक्षरता पर केंद्रित क्वीज प्रतियोगिता, भाषण, वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, मेंहदी, रंगोली का आयोजन होगा। साक्षरता सप्ताह का चौथे दिन साक्षरता पर पंचायती राज प्रतिनिधियों का सम्मेलन के साथ ही साक्षरता पर केंद्रित विचार गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन का प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी तरह साक्षरता सप्ताह के पांचवें दिन नवसाक्षरों, डिजिटल शिक्षार्थियों के प्रतियोगिता, चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम का आयोजन होगा। सप्ताह के छठवें दिन महिला साक्षरता पर केंद्रित जागृति शिविर, खेलकूद प्रतियोगिता स्थानीय स्तर पर किए जाएंगे। समस्त ग्राम पंचायत एवं नगर के वार्डों में साक्षरता संवाद का आयोजन किया जाएगा।

Home / Mungeli / अपर कलेक्टर ने अफसरों को दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो