scriptजकांछ की सरकार बनने पर धान का मूल्य होगा २५०० रुपए- अजीत जोगी | If jccj becomes a government, then the price of paddy will b | Patrika News
मुंगेली

जकांछ की सरकार बनने पर धान का मूल्य होगा २५०० रुपए- अजीत जोगी

विधि-विधान से पूजे गए देव शिल्पी

मुंगेलीSep 19, 2018 / 08:04 pm

Amil Shrivas

mungeli

जकांछ की सरकार बनने पर धान का मूल्य होगा २५०० रुपए- अजीत जोगी

सकरी. छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा की सरकार बननी चाहिए। रमन सिंह की सरकार शराब बेचने का काम कर रही है, जिसके दुष्प्रभाव से युवा बर्बाद हो रहे हैं। छत्तीसगढ जनता कांग्रेस की सरकार बनने पर पहला काम किसानों का कर्जा माफ करेंगे और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये करेेंगेे। ये बातें जकांछ सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सकरी में आंकाक्षा बिल्डरस ठेकेदार संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती समारोह में कही। विधि-विधान से पूजे गए देव शिल्पी
हर वर्ष की भांति सकरी में आंकाक्षा बिल्डर ठेकेदार संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। वहीं रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया। फुलवारी कलामंच की सुप्रिसिद्ध पाश्र्व गायिका अलका चंद्राकर ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपं सदस्य संतोष कौशिक, ग्रामीण जिलाध्यक्ष संतोष दुबे, मुकेश तिवारी उपाध्यक्ष नगर पंचायत सकरी व राजेश टंडन अध्यक्ष रेलवे ठेकेदार संघ उसलापुर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मंगल साहू, सुखदेव वस्त्रकार, महावीर साहू, दशरथ चंद्राकर, पतिराम साहू, सन्तू साहू, मंगलू केंवट, कैलाश साहू, नानू साहू, प्रमोद साहू, अनिल यादव, अनिल प्रजापति, तोषण साहू, कन्हैया साहू, मोहन साहू, भरत ठाकुर, रामसिंह विश्वकर्मा, सुनिल पटेल, रामावतार साहू, विवेक साहू, रामू प्रजापति, कमलेश वस्त्रकार, राकेश साहू, अमन केवट, मुकेश साहू, रसीद खान, अनिल कौशिक, शिवा कोरी, विनोद बिंझवार व राजा गुप्ता का योगदान रहा।
शिव सैनिकों ने की सुख समृद्धि की कामना: लोहर्सी. शिवसैनिकों ने ग्राम लोहर्सी सोन में श्री गणेश जी को स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है। शिवसैनिक क्षेत्र में सुख-समृद्धि व शांति के लिए भागवान गणेश से प्रार्थना कर रहे हैं। इस दौरान द्वारिका जगत, प्रेम, भानु, गणेश दास, दुर्गेश रजक, राजेश्वर, दीपक, सुशील, धनराज रजक, मोनू यादव, छोटू, शत्रुहन साहू व उत्तम आदि उपस्थित रहे।

Home / Mungeli / जकांछ की सरकार बनने पर धान का मूल्य होगा २५०० रुपए- अजीत जोगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो