scriptनोटों के लालच में बेच दी भोली भाली 28 वर्षीय सहेली, फोन पर जब राजस्थान से सुनी पुलिस ने चीख तो फ़ौरन पहुंचकर बचाया | Women recovered from Rajasthan | Patrika News
मुंगेली

नोटों के लालच में बेच दी भोली भाली 28 वर्षीय सहेली, फोन पर जब राजस्थान से सुनी पुलिस ने चीख तो फ़ौरन पहुंचकर बचाया

महिला को तस्करी के तहत राजस्थान में बेचने का है मामला। एक महिला साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुंगेलीApr 05, 2019 / 06:36 am

BRIJESH YADAV

Women recovered from Rajasthan

नोटों के लालच में बेच दी भोली भाली 28 वर्षीय सहेली, फोन पर जब राजस्थान से सुनी पुलिस ने चीख तो फ़ौरन पहुंचकर बचाया

लोरमी. नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक 14 के समीप ग्राम तुलसाघाट में रहने वाली एक महिला का अपहरण कर राजस्थान में बेचने के मामले में पुलिस ने महिला को राजस्थान के बरामद कर लोरमी लाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजी जा चुकी है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार है।
ज्ञात हो कि प्रार्थी राजकुमार पटेल पिता स्व. गोवर्धनलाल ने लोरमी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि उसकी भतीजी प्रमिला पटेल पति स्व. मनोज पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तुलसाघाट जो मुलत: मजदूरी कार्य करती थी। दिनांक 5 मार्च को प्रमिला बस स्टैंड लोरमी से बिलासपुर सीमा तिवारी पति देवी सिंह निवासी उसलापुर बिलासपुर के पास मजदूरी कार्य करने के नाम से गयी थी। 22 मार्च 2019 को अपने छोटे भाई दीपक पटेल उम्र 17 वर्ष को मोबाइल नंबर 8302002231 से फोन कर बतायी कि सीमा तिवारी देवी सिंह और संदीप के द्वारा उसे राजस्थान के ग्राम कसारा जिला करोली के निवासी पप्पू जाटव उर्फ संदीप गांधी के पास बेच दिया गया है। इतना ही नहीं महिला का नाम प्रमिला से बदलकर अंजलि रख दिया गया है। प्रमिला के द्वारा थाने में रिपोर्ट लिखाने की बात भी कही है, जिसका वाइस रिकार्ड है। उक्त रिकार्डिंग की कापी सहित लिखित शिकायत परिजनों ने लोरमी थाने मे दर्ज कराते हुये प्रमिला पटेल को अपहरणकर्ताओ से मुक्त कराने सहित आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी। इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुये धारा 370, 34 के तहत आरोपी सीमा तिवारी उर्फ शकुंतला सहित दो अन्य आरोपी देवी सिंह और संदीप के खिलाफ मामला कायम किया गया। तत्पश्चात सीमा तिवारी से पूछताछ कर लोरमी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही संदीप और देवी सिंह अभी भी फरार है। इधर एसपी के निर्देश तथा एएसपी व एसडीओपी के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम जिसमें सुनीता दादवानी केंद्र प्रशासक सखी वन स्टाफ सेंटर मुंगेली, जीआर आर्मो लेबर अधिकारी मुंगेली, टीआई कोशले रक्षित केंद्र मुंगेली, कृष्णा धु्रव आरक्षक रक्षा टीम मुंगेली, प्रेमलता कुजुर आरक्षक रक्षा टीम मुंगेली आदि को राजस्थान भेजा गया। टीम ने प्रमिला पटेल पति स्व. मनोज पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तुलसाघाट थाना लोरमी को राजस्थान से बरामद कर लोरमी लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो