scriptबच्चों के नाम पर खुलवाएं यह खाता,एटीएम पर होगा फोटो भविष्य रहेगा सुरक्षित | Now you can open a saving bank account on name of childrens | Patrika News
म्यूचुअल फंड

बच्चों के नाम पर खुलवाएं यह खाता,एटीएम पर होगा फोटो भविष्य रहेगा सुरक्षित

इन दोनों खातों के साथ बच्चे की फोटो लगा एटीएम कार्ड मिलता है।

Nov 24, 2018 / 08:39 am

Manoj Kumar

Saving Account for minors

बच्चों के नाम पर खोलें यह खाता, एटीएम पर होगा फोटो सुरक्षित रहेगा भविष्य

नई दिल्ली। यदि आप बच्चों के पिता हैं और उनके नाम पर सेविंग्स करना चाहते हैं तो आज हम आपको एेसे बैंक खातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए गए हैं। इन खातों को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बच्चों का भविष्य बेहतर करने के उद्देश्य से बनाया गया हैं। इन खातों को आमतौर पर सेविंग्स अकाउट्स फॉर माइनर्स कहा जाता हैं। इन दोनों खातों का नाम- पहला कदम और पहली उड़ान है। खास बात यह है कि इन खातों के साथ मिलने वाले एटीएम कम डेबिट कार्ड पर खाताधारक बच्चे का फोटो भी छपा होता है। इसके अलावा बैंक इन खातों पर सामान्य खातों जैसी सुविधाएं देता है। आइए जानते हैं इन खातों को खुलवाने से जुड़ी शर्तों और अन्य नियमों के बारे में…
1- पहला कदम

– यह खाता किसी भी उम्र के बच्चे के नाम पर खोला जा सकता है। लेकिन यह अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से बचत खाता होगा।

– इस खाते को बच्चा और अभिभावक दोनों अलग-अलग या संयुक्त रूप से चला सकते हैं।
– इस खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने का झंझट नहीं है।

– आप इस खाते में अधिकतम 10 लाख रुपए तक रख सकते हैं।

– बच्चे की फोटो वाले एटीएम कार्ड से एक बार में अधिकतम 5 हजार रुपए निकाले जा सकते हैं। वहीं मोबाइल बैंकिंग के जरिए दो हजार रुपए का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
– एटीएम कार्ड पर बच्चे और अभिभावक दोनों का नाम होगा।

2- पहली उड़ान

– इस खाते को 10 साल से अधिक का कोई भी बच्चा खुलवा सकता है जो अपना हस्ताक्षर करना जानता हो।
– यह खाता केवल बच्चे के नाम पर खुलेगा।

– इस खाते में भी न्यूनतम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं है।

– एटीएम कार्ड पर बच्चे का ही फोटो और नाम होगा।
– इस खाते के एटीएम कार्ड से भी अधिकतम 5 हजार रुपए की निकासी और दो हजार रुपए की मोबाइल ट्रांजेक्शन की जा सकती है।

खाता खुलवाने के लिए चाहिए ये कागजात

इन खातों को खोलने के लिए बच्चे की जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, अभिभावक का आधार कार्ड, पैन कार्ड या फॉर्म-60 और बच्चे की एक फोटो की जरुरत होती है। इन दोनों खातों पर सामान्य बचत खातों की तरह ब्याज मिलता है। दोनों प्रकार के खातों पर निशुल्क पासबुक भी मिलती है।

Hindi News/ Business / Mutual Funds / बच्चों के नाम पर खुलवाएं यह खाता,एटीएम पर होगा फोटो भविष्य रहेगा सुरक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो