मुजफ्फरनगर

Exclusive : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बताया प्लान, ‘ऐसे फिर बनेगी मोदी सरकार’

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र मोहन शर्मा ने पत्रिका से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2019 के चुनाव को लेकर के सभी लोकसभा और विधानसभाओं की संचालन समिति बना चुकी है।

मुजफ्फरनगरOct 24, 2018 / 03:35 pm

Rahul Chauhan

Exclusive : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बताया प्लान, बोले- ऐसे फिर बनेगी मोदी सरकार

शामली। जिले में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र मोहन शर्मा ने पत्रिका से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2019 के चुनाव को लेकर के सभी लोकसभा और विधानसभाओं की संचालन समिति बना चुकी है। इसके अलावा बूथ कमेटी की संरचना की जा रही है। जो लोग सही नहीं थे उनके स्थान पर बदलाव किए जा रहे हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए लखनऊ में बैठक कर रणनीति भी बना ली गई।
यह भी पढ़ें
दरोगा के पक्ष में उतरा यह राजनीतिक दल, कही ये बड़ी बात आैर साथ ही भाजपा को दी कड़ी चेतावनी

उन्होंने कहा कि जल्द ही मोदी जी और योगी जी के कार्यों को लेकर के जनता के बीच में हम जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी के लिए चुनाव होगा। यह चुनाव विकास बनाम होगा। उन्होंने कहा एक ओर एक खानदान की सरकार और एक ओर मोदी जी जैसे तपस्वी की सरकार है।
यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को लगा बड़ा झटका, 141 बसपा नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

इस बार मोदी जी कर्म योद्धा और एक परिवार की सरकार के लिए भी चुनाव होगा। देश की जनता फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव के सेकुलर मोर्चा से अखिलेश यादव को नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें

अब यूपी में इस जिले का नाम बदलने की मांग

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव परिवार को नहीं संभाल सके, इस बार वह 2017 चुनाव जैसी परिस्थितियों के सामने होंगी। फिर से मोदी जी की सरकार बनेगी और किसानों की दोगुना इनकम का जो सपना है वह साकार किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया और कहा कांग्रेस को कोई साथ रखना नहीं चाहता। सड़कों में पाप और भ्रष्टाचार के गड्ढे हैं उनको भरा है और फिर से भरेंगे।

Home / Muzaffarnagar / Exclusive : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बताया प्लान, ‘ऐसे फिर बनेगी मोदी सरकार’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.