scriptVIDEO: जब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंच गए यह नेता, देख कर लोग रह गए हैरान | BKU leader Chaudhary Naresh Tikait reached the RTO office to get the d | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: जब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंच गए यह नेता, देख कर लोग रह गए हैरान

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एआरटीओ आफिस पहुंचे भाकियू के नेता
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने फार्म भरकर पूरी की प्रक्रिया
हेलमेट को लेकर भी लोगों को किया सतर्क, बताया सभी के लिए जरूरी

मुजफ्फरनगरJun 29, 2019 / 02:03 pm

Ashutosh Pathak

muzaffarnagar

VIDEO: जब ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने पहुंच गए यह नेता, देख कर लोग रह गए हैरान

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में एआरटीओ कार्यालय पर उस समय लोग आश्चर्य चकित हो गये जब बालियान खाप के मुखिया व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत शुक्रवार दोपहर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने अचानक आरटीओ ऑफिस पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन पत्र भरा।
दरअसल बालियान खाप के मुखिया व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत शुक्रवार की दोपहर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। चौधरी टिकैत को अचानक एआरटीओ आफिस पर देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए। आरटीओ ने खुद उनके लाईसेंस निर्माण की प्रक्रिया में सहयोग किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि उनका लाईसेंस खो गया था। क्योंकि वह वाहन चलाते हैं, इसलिए जरूरी समझते हुए अपना ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने आए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट को लेकर हो रही सख्ती पर उन्होंने प्रशासन का समर्थन करते हुए कहा कि अधिकतर लोगों की मौत हेलमेट न पहनने के कारण सिर में लगने वाली चोटों के कारण ही होती है। इस दौरान भाकियू के महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम, महामंत्री राशिद कुरैशी, उपाध्यक्ष असद सिद्धिकी, विक्रम सिंह, राजेश कुमार, अकरम खान आदि उनके साथ मौजूद रहे।

Home / Muzaffarnagar / VIDEO: जब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंच गए यह नेता, देख कर लोग रह गए हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो