मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में 14 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज ने दिया है न्योता
सीएम योगी के सुकतीर्थ स्थित सुकदेव आश्रम में वीतराग सीएमस्वामी कल्याण देव जी महाराज को श्रद्धा सुमन करेंगे अर्पित
कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी के लिए डीएम-एसएसपी पहुंचे मौके मौके पर

मुजफ्फरनगरJul 08, 2019 / 08:34 pm

Iftekhar

मुजफ्फरनगर में 14 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 14 जुलाई को मुजफ्फरनगर के सुकतीर्थ में पहुंचने का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। सीएम के आगामी दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी एसएसपी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुकतीर्थ पहुंचकर निरीक्षण किया। सुकदेव आश्रम में हेलीपैड बनाने से लेकर घाट की साफ-सफाई और उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: MUSLIM युवक से शादी के बाद गायब RSS नेता की बेटी को पुलिस ने किया बरामद

दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले में महाभारत काल से विख्यात तीर्थ नगरी सुकतीर्थ को विकसित करने वाले ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव जी महाराज, जिन्हें शिक्षा ऋषि का भी नाम दिया गया है। उनकी 15वीं पुण्यतिथि 14 जुलाई को सुकदेव आश्रम में हर वर्ष की तरह इस बार भी मनाई जाएगी। इस दौरान सुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज के निवेदन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर आने का निमंत्रण स्वीकार करलिया या है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुकतीर्थ स्थित सुकदेव आश्रम में पहुंचकर वीतराग स्वामी कल्याण देव जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव में बूथ कैपचरिंग को लेकर BJP नेता पर लगा प्रधान पुत्र की हत्या का आरोप

इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुकतीर्थ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुकदेव आश्रम में बनाए जाने वाले हेलीपैड के साथ साथ गंगा घाट का भी निरीक्षण किया जिला अधिकारी ने बताया कि सुकतीर्थ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम संभावित है, जिसके लिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.