scriptमुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पंतजलि से चाेरी माल बरामद | Encounter between police and miscreants in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पंतजलि से चाेरी माल बरामद

पकड़े गए आराेपियाें से कब्जे से पुलिस ने 2900 नशीली गाेलियां भी बरामद की
पंतजलि मूसली पाक की चाेरी की गई 30 पाेटियाें काे भी पुलिस ने बरामद किया

मुजफ्फरनगरJan 18, 2021 / 07:37 pm

shivmani tyagi

mzn.jpg

खुलासे की जानकारी देते सीओ जानसठ और पीछे पकड़े गए आराेपी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) भोपा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से पुलिस ( muzaffarnagar police ) ने 2900 नींद की गोलियां व एक कार और तीन तमंचों के अलावा कारतूस भी बरामद किये हैं। पकड़े गए लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने पतंजलि ( Patanjli ) मूसली पाक की 30 पेटियां बरामद की है जो बदमाशों ने जनपद बिजनौर के नूरपुर से चोरी की गई थी।
यह भी पढ़ें

रेलयात्रियाें के लिए अच्छी खबर, दस माह से रद्द चल रही छह ट्रेनें पटरी पर लाैटी

पुलिस के अनुसार बदमाश मुजफ्फरनगर में भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे कि तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चारों बदमाशों को धर दबोचा। मामला थाना भोपा क्षेत्र का है जहां थानाध्यक्ष सूबे सिंह की टीम गंग नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक आ रही कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और कुछ ही दूरी पर पुलिस ने कार सवार बदमाशों को घेर कर दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे कारतूस व एक कार और 2900 नींद की गोलियां बरामद की है।
यह भी पढ़ें

कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 22 जनवरी को

सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि भोपा पुलिस चेकिंग कर रही थी। चार बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने जैसे ही उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आत्म रक्षार्थ फायरिंग करते हुए बदमाशों को घेर लिया पकड़े गए बदमाशों के नाम सुमित पुत्र वीरभान निवासी भीलना जनपद अमरोहा, नाजिम पुत्र तोफिक निवासी खानपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, सलमान पुत्र रईस अहमद निवासी गांव भीलना जनपद अमरोहा, शाने आलम पुत्र इरफान निवासी इस्माइलपुर थाना शिवाला कला बिजनौर है

Home / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पंतजलि से चाेरी माल बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो