scriptVIDEO: सरकार के इस कदम से नाराज किसानों ने अधिकारियों को एेसे बनाया बंधक, मचा गया हड़कंप | farmers protest and locked electricity officers office in shamli | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: सरकार के इस कदम से नाराज किसानों ने अधिकारियों को एेसे बनाया बंधक, मचा गया हड़कंप

बिजली का बिल न भरने पर किसानों पर दर्ज किया गया मुकदमा

मुजफ्फरनगरOct 11, 2018 / 07:56 pm

Nitin Sharma

news

VIDEO: सरकार के इस कदम से नाराज किसानों ने अधिकारियों को एेसे बनाया बंधक, मचा गया हड़कंप

शामली।शामली में सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ार्इ गर्इ विद्युत की दरों के बाद बिल न भरने पर अधिकारियों ने कार्रवार्इ कर दी।विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बकायेदार किसानों से रुपया न मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके विरोध में गुरुवार को किसान एक जूट हो गये। उन्होंने शामली के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद विभाग के अधिकारियों को उनके कार्यालयों से बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी। इसके बाद जबरन उन्हें बंधक बनाकर अपने धरने पर बैठा लिया।

यह भी पढ़ें

बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, यह वजह आर्इ सामने

 

अचानक विद्युत विभाग में पहुंच गये कर्इ सौ किसान

दरअसल आपको बता दें यह मामला जनपद शामली के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का है। यहां पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिलने पहुंचे थे।अधीक्षण अभियंता के ना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय व अधिशासी अभियंताओं के कार्यालय में मौजूद स्टाफ को जबरन बाहर निकाल दिया। इसके बाद उनके आॅफिसों में ताले बंदी कर दी। साथ ही विभाग के कर्मचारियों को अपने बीच में बैठा लिया।

किसानों का किया जा रहा शोषण तो उठाया ये कदम

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मास्टर जावेद ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार किसानों का शोषण कर रहे हैं। बहुत कम बकाया पर भी विभाग के अधिकारी किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर उनका शोषण कर रहे हैं और दूसरी और प्रदेश सरकार ने विद्युत की दरें काफी बढ़ा दी हैं। इससे परेशान होकर गुरुवार को किसानों का गुस्सा फूट गया। जिसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यहां पर धरना प्रदर्शन किया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष मास्टर जाहिद ने बताया कि बिजली विभाग किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है। आए दिन किसानों पर एफआईआर दर्ज कर रहा है। जिसको लेकर किसान त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की यह मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिजली विभाग के एक्शन को मौके पर बुलाकर किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो