scriptशिकारी के बिछाए जाल में फसा तेंदूआ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा | Forest Department team caught leopard | Patrika News
मुजफ्फरनगर

शिकारी के बिछाए जाल में फसा तेंदूआ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा

Highlights
. कस्बा भोकरहेड़ी के पास खेत में मिला तेंदुआ . जाल में फस हुआ था तेंदुआ . वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
 

मुजफ्फरनगरDec 09, 2019 / 11:10 am

virendra sharma

tendua.png
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी से सीकरी गांव जाने वाले रास्ते पर कुछ ही दूरी पर एक खेत में तेंदुआ जाल में फस गया। तेंदुए की आवाज सुनकर आस-पास के गांवों के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। वह शिकारी के जाल में फस गया और चीखने लगा था।
हथियार लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा वेतन रुकने से नाराज कर्मचारी, दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि वन विभाग की टीम के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे। बाद में मेरठ और देहरादून से एक्सपर्ट की टीम बुलवानी पड़ी। कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदूए को पकड़ा। इस दौरान मौके पर सीओ भोपा राम मोहन शर्मा, थाना प्रभारी एमएस गिल भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
जिस तरह वह जाल में फस गया, उसे सामने आया है कि वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है। दरअसल, हस्तिनापुर अभ्यारण क्षेत्र में शिकारी वन्य जीवों का शिकार कर रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से शिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सेंचुरी क्षेत्र में तेंदुआ मिलने के कारण क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में वह भी उत्पन्न हो गया है

Home / Muzaffarnagar / शिकारी के बिछाए जाल में फसा तेंदूआ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो