मुजफ्फरनगर

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई पुलिस, तभी बदमाशों ने कर दी फायरिंग और फिर…

पशु तस्कर गिरोह के चारों सदस्यों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मैक्स पिकप गाड़ी, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किये गए हैं
पुलिस ने चारों गौ तस्करों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है

मुजफ्फरनगरApr 20, 2019 / 05:15 pm

Rahul Chauhan

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई पुलिस, तभी बदमाशों ने कर दी फायरिंग और फिर…

मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पशु तस्कर गिरोह के चारों सदस्यों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मैक्स पिकप गाड़ी, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किये गए हैं। पुलिस ने चारों गौ तस्करों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
पेट्रोल पंप के सामने भैंसा-बुग्गी में भरी गन्ने की पत्तियों में लगी आग, दिखा खौफनाक मंजर

दरअसल, मामला थाना ककरौली क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जटवाड़ा गंग नहर पुल पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया तो तभी पुलिस ने ढाँन्सरी गाँव की ओर से अती हुई पिकअप गाड़ी को रोकने की कोशिश। तभी पिकअप गाड़ी में बैठे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और बदमाश नहर पटरी पर भागने लगे।
यह भी पढ़ें
ध्यान हटाने की ताकत किसी के पास नहीं, केवल भाजपा के पास : अखिलेश यादव

पुलिस ने भी बदमाशों को घेर कर चारों बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर बदमाशों की पहचान मोबीन व गुलसनव्वर निवासी गाँव मोहद्दीनपुर थाना खतौली, सुहैल निवासी खालापार मुज़फ्फरनगर, जुनैद रहमत नगर मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें

BIGG BOSS सीजन 12 की विनर से पर्सनल लाइफ पर पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब

सीओ भोपा राममोहन शर्मा ने बताया कि शातिर बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वह गिरोह बनाकर पूरे राज्य में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बदमाशों के पास से तमन्चा कारतूस, चाकू, फरसा, एक मैक्स गाड़ी, एक मोटरसाइकिल जिससे बदमाश रेकी करते थे आदि समान बरामद हुआ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.