scriptहिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, राम मंदिर निर्माण को जुमला मान रहे पीएम मोदी | hinduist leader pravin togadia big statement on pm modi for ram mandir | Patrika News
मुजफ्फरनगर

हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, राम मंदिर निर्माण को जुमला मान रहे पीएम मोदी

डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि सरदार पटेल ने जैसे सोमनाथ मंदिर फिर से बनवाया ऐसे ही संसद में कानून बनाकर राम मंदिर बनाने का संकल्प लें।

मुजफ्फरनगरSep 17, 2018 / 02:57 pm

Rahul Chauhan

pravin togadiya

हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, राम मंदिर निर्माण को जुमला मान रहे पीएम मोदी

मुजफ्फरनगर। जिले में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया पहुंचे, जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार किए। हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि राम मंदिर के नाम पर भाजपा ने हिंदुओं के साथ धोखा किया है। अगर भाजपा की मंदिर बनाने की इच्छा शक्ति होती तो सरकार बनाने के 6 महीने के बाद मंदिर बन जाता। ऐसा लग रहा है कि मोदी जी राम मंदिर को भी चुनावी जुमला मान रहे हैं। भाजपा नेता को मंदिर बनाने भेजा था और वे मस्जिद में चले गए।
यह भी पढ़ें

SC-SC एक्ट के विरोध में शेऱ सिंह राणा की पद यात्रा शुरू, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से टकराव की आशंका


डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि सरदार पटेल ने जैसे सोमनाथ मंदिर फिर से बनवाया ऐसे ही संसद में कानून बनाकर राम मंदिर बनाने का संकल्प लें। 1984 में धर्म संसद में आंदोलन खड़ा हुआ 1984 में भाजपा की संसद में 2 सीटें आने से ऑक्सीजन आ गई। भाजपा को राम मंदिर की याद आई और पूरा बहुमत मिलने पर संसद में कानून बनाने का वचन दिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित किया। आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक यात्रा निकाली चुनावी। चुनावी घोषणापत्र में राम मंदिर कानून का वचन दिया।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर द्वारा ‘बुआ’ कहने पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती, कह दी ये बड़ी बात


उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें मंदिर की वकालत करने के लिए भेजा था वह मस्जिद में जा बैठे। इससे 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। चुनाव से पहले उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। किसानों को लाभकारी मूल्य देने की बात कही थी। राम मंदिर निर्माण की बात कही थी। धारा 370 हटाने की बात कही थी। डीजल-पेट्रोल सस्ता करने की बात हुई थी। लेकिन सरकार अभी तक सारे मामलों में फेल नजर आ रही है। अब वह राम मंदिर निर्माण की बात प्रधानमंत्री को याद दिलाने के लिए 21 अक्टूबर से लखनऊ से अयोध्या तक की यात्रा शुरू कर रहे हैं, जिससे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराया जा सके।

Home / Muzaffarnagar / हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, राम मंदिर निर्माण को जुमला मान रहे पीएम मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो