scriptVIDEO: चुनाव से पहले सक्रिय हुए शराब तस्कर, इतनी पेटियां ट्रक में भर कर ले जा रहे थे शराब | Liquor smuggler active before lok sabha election, Police arrested two | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: चुनाव से पहले सक्रिय हुए शराब तस्कर, इतनी पेटियां ट्रक में भर कर ले जा रहे थे शराब

-चुनाव से पहले शराब तस्कर सक्रिय
-पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार
-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई

मुजफ्फरनगरFeb 22, 2019 / 10:16 am

Ashutosh Pathak

liqer

VIDEO: चुनाव से पहले सक्रिय हुए शराब तस्कर, इतनी पेटियां ट्रक में भर कर ले जा रहे थे शराब

मुजफ्फरनगर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। लेकिन पुलिस भी अवैध तस्करों की धर-पकड़ में लगी है। मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने ट्रक में शराब भरकर ले जा रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : BIG NEWS: जयंत चौधरी ने कर दिया साफ, लोकसभा चुनाव में किसके साथ जाएंगे सपा-बसपा गठबंधन या कांग्रेस

लाख सक्रियता के बावजूद अपराधी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब की अवैध तस्करी में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार चुनाव से पहले शराब तस्कर अवैध शराब की बड़ी खेप इकट्ठा कर रहे हैं। जिसका खुलासा मुजफ्फरनगर में उस दौरान हुआ, जब ट्रक में शराब भरकर ले जा रहे ट्रक को थाना मीरापुर पुलिस ने घेर लिया।
ये भी पढ़ें : बीजेपी के वोट बैंक में रालोद की सेंधमारी, बीजेपी के इस गढ़ से जयंत चौधरी निकालेंगे ऐतिहासिक बाइक रैली, हो रही जोरदार तैयारी

पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार शराब तस्कर ट्रक में अवैध शराब भरकर ले जा रहे थे। थाना मीरापुर पुलिस बलीपुर गांव के पास पुलिस चेकिंग कर कर रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से आते एक ट्रक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो ट्रक में बैठे बदमाश ने पुलिस पर सीधा फायर झोंक दिया और ट्रक को दौड़ा दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद ट्रक चालक और उसके एक साथी को दबोच लिया। जबकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया।
ये भी पढ़ें : बीजेपी में उम्मीदवार को लेकर घमासान, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा….जनरल ही जरूरी है तो गठबंधन मजबूरी है’

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब की 500 से अधिक शराब की पेटियां मिली,पकड़े गए दोनों शराब तस्करों से 2 देसी तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।पकड़ी गई 550 पेटियों की कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इस शराब का इस्तेमाल होना था, पुलिस पकड़े गए बदमाशों से ओर जानकारी जुटाने में लगी हुई है। चुनाव से पहले शराब की बड़ी खेप मिलने से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।

Home / Muzaffarnagar / VIDEO: चुनाव से पहले सक्रिय हुए शराब तस्कर, इतनी पेटियां ट्रक में भर कर ले जा रहे थे शराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो