scriptVIDEO: सिनौली के बाद अब इस गांव में खुदाई के दौरान मिली ये चीजें, देखकर लोग रह गए दंग | Many bones found during mining of soil in shamli after sinauli | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: सिनौली के बाद अब इस गांव में खुदाई के दौरान मिली ये चीजें, देखकर लोग रह गए दंग

ईंट पथाई के लिए हो रही थी मिट्टी की खुदाई। अचानक निकले लगे मटके।

मुजफ्फरनगरJul 02, 2018 / 09:11 pm

Rahul Chauhan

bones spot

सिनौली के बाद अब इस गांव में खुदाई के दौरान मिली ये चीजें, देखकर लोग रह गए दंग

शामली। पश्चिमी यूपी के बागपत जनपद के सिनौली गांव में कुछ दिन पूर्व ऐतिहासिक तत्व मिले थे, जिससे बागपत का सिनौली गांव देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ था। खुदाई के दौरान सिनौली गांव में एक खेत से महाभारत कालीन रथ व तलवारें मिली थीं। जिसके बाद सोमवार को जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भिक्का माज़रा में भी भट्टे की ईंट पथाई के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान सैकड़ों हड्डियां व मटके मिले हैं। जिनके अंदर से मानव हड्डियां मिली हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: गांव की लड़की ने पूरे विश्व में बजाया भारत का डंका, इस खेल में दिलाया गोल्ड मेडल


खुदाई के दौरान 30 फुट गहरे गड्ढों में मिली हड्डियां व मटके क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि खुदाई में मिली हड्डियां व मटकों का सम्बन्ध किससे है, अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है। वहीं ग्रामीण व एसपी शामली का कहना है कि मटकी में मिली हड्डियां पुराने समय की प्रतीत हो रही हैं। इस पूरे मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम को दे दी गयी है।
दरअसल मामला जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के भिक्का माज़रा गांव का है। जहां पर भट्टे की ईंट पथाई के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। अचानक खुदाई के दौरान मिट्टी में दबी हड्डियां व मटके निकल आए। खुदाई कर रहे मजदूरों ने जब मटके के अन्दर देखा तो उसमें हड्डिया भरी हुईं थीं। उसके बाद एक के बाद एक मटके मिलते रहे। खुदाई के दौरान मिले इन मटकों की संख्या सैंकड़ों में हैं। सभी मटकेनुमा हण्डियों में हड्डियों के टुकडे मिले हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं। वहीं फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने खुदाई का काम बन्द करा दिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Home / Muzaffarnagar / VIDEO: सिनौली के बाद अब इस गांव में खुदाई के दौरान मिली ये चीजें, देखकर लोग रह गए दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो