scriptVideo: ढोल बजाकर कुख्यात गोतस्कर के घर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस फाेर्स, जब्त की 50 लाख की संपत्ति | Police administration takes attachment action against cow smuggler | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Video: ढोल बजाकर कुख्यात गोतस्कर के घर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस फाेर्स, जब्त की 50 लाख की संपत्ति

Highlights- थाना छपार कोतवाली क्षेत्र के गांव छपार का मामला- गोकशी समेत दो दर्जन से भी अधिक घटनाओं में वांछित है कुख्यात इमरान- घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित की थी लाखों की संपत्ति

मुजफ्फरनगरDec 16, 2019 / 02:49 pm

lokesh verma

muzaffarnagar.jpg
मुजफ्फरनगर. गोकशी समेत दो दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर इमरान के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार चल रहे इमरान पर कार्रवाई करते हुए उसके एक मकान तथा 7 बीघा कृषि भूमि को जब्त किया है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जबकि कुर्की की कार्रवाई से पहले ही आरोपी परिवार समेत फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें

जामिया हिंसा के बाद यूपी पुलिस की चेतावनी, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली तो होगी कड़ी कार्रवाई

दरअसल, मामला थाना छपार कोतवाली क्षेत्र के गांव छपार का है। जहां गोकशी, जुआ, धोखाधड़ी समेत दर्जनों घटनाओं को अंजाम देकर लाखों की संपत्ति अर्जित करने वाले कुख्यात बदमाश इमरान पुत्र नाजिर के खिलाफ पुलिस कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने इमरान की 50 लाख रुपये की 7 बीघा कृषि भूमि तथा एक 298 गज के प्लॉट को जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस विभाग के अनुसार, गो तस्कर इमरान खिलाफ थाना छपार में दर्ज मुकदमे के तहत उसके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया है।
2003 से की थी आपराधिक जीवन की शुरुआत

पुलिस के अनुसार, इमरान ने अपने आपराधिक जीवन की शुरुआत 2003 से की थी। इसके बाद से वह लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इमरान को 2009 में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन, जेल से बाहर आते ही इमरान ने गिरोह बनाकर संगीन घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। 2009 से वर्ष 2013 तक वह लगातार गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देता रहा। इमरान के खिलाफ गुंडा, गैंगस्टर, धोखाधड़ी जैसी संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

Home / Muzaffarnagar / Video: ढोल बजाकर कुख्यात गोतस्कर के घर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस फाेर्स, जब्त की 50 लाख की संपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो