scriptसरकार ने इन युवतियों को दिए 35-35 हजार के चेक, देखें वीडियो | samuhik vivah yojana in uttar pradesh | Patrika News
मुजफ्फरनगर

सरकार ने इन युवतियों को दिए 35-35 हजार के चेक, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें-
-शुक्रवार के दिन सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया
-सरकार ने यह योजना गरीब लोगों के लिए चलाई है
-इस दौरान पांच हिंदू जोड़ों ने शादी की और पांच मुस्लिम जोड़ों ने निकाह पढ़ा

मुजफ्फरनगरAug 10, 2019 / 04:16 pm

Rahul Chauhan

cheque

सरकार ने इन युवतियों को दिए 35-35 हजार के चेक, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। जनपद में नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत गरीब पात्र जोड़ों का सामुहिक विवाह कराया गया। जिसमें पांच हिंन्दू समाज व पांच मुस्लिम समाज के जोड़े शामिल थे। सरकार की ओर से 35 हजार रुपए का कन्या के नाम चेक व दस हजार रुपए का सामान और खाने पीने की व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें

मृत गोवंशों की सूचना देने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए नगर पंचायत पुरकाजी के नेतृत्व में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार के दिन सामूहिक विवाह का आयोजन सत्य विहार बैंकट हाल में किया गया। मुख्य अतिथि प्रमोद ऊटवाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर बताया कि सरकार ने यह योजना गरीब लोगों के लिए चलाई है, जिससे गरीब लोग इस योजना लाभ उठा सके।
यह भी पढ़ें

रोडवेज की साधारण बसों के अलावा लग्जरी वोल्वो बसों में भी कर सकेंगी फ्री में सफर

उन्होंने कहा कि इससे पहले ये योजना कागजों तक ही सीमित रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस सरकार में योजना लाभार्थी को सीधे मिल रही है। इस शादी समारोह में पांच हिंदू व पांच मुस्लिम जोड़ों की शादी विधिवत रूप से कराई गई है। जिसमें कन्या के खाते में 35 हजार रुपए, 10 हजार रुपए का सामान और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। पुरकाजी चैयरमैन जहीर फारूकी ने कहा कि एक ही छत के नीचे हिंदू-मुस्लिम दस जोडों की शादी कराई गई है। ये हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल भी पेश करता है। 51 हजार रुपए प्रति जोड़ा खर्च किया गया है। इसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

Home / Muzaffarnagar / सरकार ने इन युवतियों को दिए 35-35 हजार के चेक, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो